लंदन:इंग्लैंड क्रिकेट टीम का भारत दौरा 2021 तक की शुरुआत तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इंग्लैंड को भारत में सितंबर और अक्टूबर में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए आना था. बीसीसीआई और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को इस दौरे के स्थगित करने की पुष्टि की.
एफटीपी के मुताबिक, इंग्लैंड को भारत में तीन टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी. इसके अलावा उसे जनवरी 2021 में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आना है.
एक बयान में दोनों बोर्डो ने कहा है कि वोे 2021 में इंग्लैंड के सभी प्रारूपों के टूर के बारे में विचार कर रहे हैं जो जनवरी से मार्च तक चलेगा, साथ ही भारत के इंग्लैंड दौरे पर भी चर्चा कर रहे हैं. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, "बीसीसीआई और ईसीबी कार्यक्रम तय करने के लिए मिलकर काम कर रही हैं क्योंकि हम क्रिकेट की शुरुआत के लिए तैयार हैं. इंग्लैंड और भारत की सीरीज विश्व क्रिकेट की बहु-प्रतिक्षित सीरीज है. दोनों टीमें मैदान पर कड़ी प्रतिस्पर्धा करती हैं."
बीसीसीआई सचिव जय शाह और गांगुली
उन्होंने कहा, "बीसीसीआई और ईसीबी ने जिस तरह से स्थिति को संभाला है उससे मैं काफी खुश हूं. दोबारा जो कार्यक्रम बनाया जाएगा वो इस तरह से बनाया जाएगा कि उसमें दोनों सीमित ओवरों और टेस्ट मैचों की सीरीज शामिल हो और अब ये एक ही विस्तृत दौरा होगा." ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, "आईसीसी टी-20 विश्व कप को लेकर अब हमें स्पष्टता है तो इसने हमें मौका दिया है कि हम कोविड-19 के कारण पैदा हुए इस मुश्किल समय में दूसरे बोर्डो के साथ अंत्रारराष्ट्रीय कार्यक्रम तय करें."
उन्होंने कहा, इंग्लैंड और भारत के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, कैलेंडर की अहम चीज होती है. हम बीसीसीआई के साथ मिलकर जल्द से जल्द नए कार्यक्रम को लेकर काम करने को तैयार हैं."कोविड-19 के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराने का फैसला किया है. इसका आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच किया जाएगा.