चेन्नई :भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर ने बुधवार को अपनी मंगेतर वैशाली विस्वेस्वरन ने शादी रचाई. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने उनकी तस्वीर शेयर कर ये खुशखबरी फैंस को दी है. उन्होंने शादी की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- विजय शंकर के इस खुशी के दिन के लिए ढेर सारी बधाई. भगवान करे कि आपकी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल हो.
आपको बता दें कि शंकर की सगाई पिछले साल 20 अगस्त हो गई थी, उन्होंने इसकी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. उन्होंने फोटो शेयर कर रिंग की इमोजी शेयर की थी. इस पर केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, करुण नायर, अभिनव मुकुंद के अलावा और भी कई खिलाड़ियों ने उनको बधाई दी थी.