दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शादी के बंधन में बंधे विजय शंकर, सामने आईं विवाह की तस्वीरें - vijay shankar and vaishali

सनराइजर्स हैदराबाद ने विजय शंकर और उनकी पत्नी की शादी की तस्वीर शेयर कर ये खुशखबरी फैंस को दी है.

Vijay Shankar
Vijay Shankar

By

Published : Jan 29, 2021, 3:24 PM IST

चेन्नई :भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर ने बुधवार को अपनी मंगेतर वैशाली विस्वेस्वरन ने शादी रचाई. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने उनकी तस्वीर शेयर कर ये खुशखबरी फैंस को दी है. उन्होंने शादी की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- विजय शंकर के इस खुशी के दिन के लिए ढेर सारी बधाई. भगवान करे कि आपकी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल हो.

विजय शंकर और वैशाली विस्वेस्वरन

आपको बता दें कि शंकर की सगाई पिछले साल 20 अगस्त हो गई थी, उन्होंने इसकी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. उन्होंने फोटो शेयर कर रिंग की इमोजी शेयर की थी. इस पर केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, करुण नायर, अभिनव मुकुंद के अलावा और भी कई खिलाड़ियों ने उनको बधाई दी थी.

गौरतलब है कि 30 वर्षीय विजय हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया टूर का हिस्सा नहीं थे. उन्होंने साल 2018 में श्रीलंका में कोलंबो में अपना टी-20 डेब्यू मैच खेला था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में उन्होंने साल 2019 में वनडे डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ें- World Tour Finals: किदांबी को मिली लगातार तीसरी हार, हुए टूर्नामेंट से बाहर

2019 विश्व कप में वो टीम इंडिया का हिस्सा थे. आईपीएल 2021 के लिए विजय को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन किया था. हैदराबाद ने पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया है. बिली स्टैनलेक और फैबियन एलन दो विदेशी खिलाड़ी हैं जिनको हैदराबाद ने रिलीज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details