दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मजबूत बने रहिए और सभी जरूरी कदम उठाकर कोरोना वायरस से बचें : विराट कोहली - कोरोना वायरस

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए देशवासियों को सभी जरूरी ऐहतियात बरतने का संदेश दिया, जिससे पूरी दुनिया में 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

India captain Virat Kohli
India captain Virat Kohli

By

Published : Mar 14, 2020, 2:27 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 3:12 PM IST

नई दिल्ली : भारत में भी कोविड-19 के 80 से ज्यादा सकारात्मक मामले हैं और दो लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जिसके कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज और इंडियन प्रीमियर लीग सहित सभी खेल गतिविधियां निलंबित कर दी गई हैं.

कोहली का संदेश

कोहली ने किया ट्वीट

कोहली ने ट्वीट किया, ''मजबूत बने रहिए और सभी जरूरी कदम उठाकर कोविड-19 से बचें. सुरक्षित रहिए, सतर्क रहिए और सबसे अहम बात है कि उपचार से बेहतर है बचाव करना. सभी अपना ध्यान रखिए.''

विराट कोहली का ट्वीट

भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज रद्द कर दी गई है. तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण ये मैच नहीं हो सका था.

कोरोनावायरस के कारण 5500 लोगों ने गंवाई जान

आपको बता दें कि कोरोना वायरस अभी तक 100 से अधिक देशों में फैल चुका है और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा इसे एक महामारी घोषित किया गया है. कोरोनावायरस तेजी से दुनिया में पैर पसार रहा है. करीब 1.5 लाख इसकी चपेट में हैं और अब तक करीब 5500 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं.

कोरोनावायरस का क्रिकेट पर प्रभाव

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ- साथ टीम के कई खिलाड़ी मास्क लगाए लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर नजर आए थे.

गांगुली ने दिया बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि वे COVID-19 महामारी के मद्देनजर इंडियन प्रीमियर लीग को स्थगित कर दिया गया. हर किसी की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

रिचर्ड्सन के बाद लॉकी फर्ग्यूसन का भी हुआ कोरोना वायरस टेस्ट, टीम से किए गए अलग

गांगुली ने कहा, "अभी निलंबित रहने देते हैं. सभी की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है." शुक्रवार को बीसीसीआई ने कोरोना वायरस के खतरे के चलते इंडियन प्रीमियर लीग को दो सप्ताह के लिए टालने का ऐलान किया. आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से खेला जाना था लेकिन फिलहाल इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया है.

Last Updated : Mar 14, 2020, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details