दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पनेसर की भविष्यवाणी, ये होगा पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता - Road Safety World Series

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए रायपुर आए इंग्लैंड के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर मोंटी पनेसर ने कहा है कि भारत एक अच्छी टीम है और उसने हाल ही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

पनेसर
पनेसर

By

Published : Mar 6, 2021, 7:33 PM IST

रायपुर: इंग्लैंड के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर मोंटी पनेसर का कहना है कि उनके ख्याल से भारत इस साल जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत सकता है.

भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए चौथे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हराकर चार मैचों की सीरीज 3-1 से जीती और इसके साथ ही वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया.

पंत की तारीफ करते हुए रवि शास्त्री ने किया एक बड़ा खुलासा, कहा- हम उसको लेकर सख्त थे

भारत का इस चैंपियनशिप के फाइनल में सामना न्यूजीलैंड से होगा जो पहले ही खिताबी मुकाबले में जगह बना चुका है. दोनों टीमों के बीच लंदन के लॉर्डस मैदान पर 18 से 22 जून तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला खेला जाएगा.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए यहां आए पनेसर ने कहा, "मेरी राय में भारत पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत सकता है. भारत एक अच्छी टीम है और उसने हाल ही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. न्यूजीलैंड भी अच्छी टीम है."

भारतीय टीम ने 3-1 से सीरीज जीती

उन्होंने कहा, "इंग्लैंड की पिचों पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा फायदा पहुंचता है. लेकिन यहां स्पिन गेंदबाजों को भी फायदा मिलता है. मुझे लगता है कि फाइनल मुकाबला चार-पांच दिन चले क्योंकि यह पहला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल होगा. मेरी राय में इस मैच में सपाट पिच होगी."

38 वर्षीय पनेसर ने इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट मैचों में 167 विकेट झटके हैं. पनेसर ने 2006 में नागपुर में भारत के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण किया था. उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details