दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'कोहली की अगुवाई में ICC के सभी टूर्नामेंट जीत सकता है भारत'

ब्रायन लारा ने कहा है कि कोहली, डेविड वार्नर और रोहित शर्मा उनके टेस्ट क्रिकेट में बनाए 400 रनों के रिकार्ड को तोड़ने की क्षमता रखते हैं.

VIRAT KOHLI
VIRAT KOHLI

By

Published : Jan 2, 2020, 6:53 PM IST

हैदराबाद:अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी के सभी टूर्नामेंट जीतने में सक्षम है.

इस 50 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत सभी टीमों के निशाने पर होता है. लारा ने कहा, 'मेरा मानना है कि वे सभी टूर्नामेंट को जीतने में सक्षम हैं. मुझे लगता है विराट कोहली और उनके साथियों तथा भारतीय टीम की इस चीज के लिए सराहना करनी चाहिए कि सभी के निशाने पर भारत होता है.'

विराट कोहली
उन्होंने कहा, 'हर किसी को पता होता है कि किसी मोड़ पर एक टीम को भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच खेलना है. ये क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल हो सकता है.'कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने टेस्ट और वनडे में नई ऊंचाईयां हासिल की हैं लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रही है. भारतीय टीम ने आखिरी बाद 2013 में आईसीसी टूर्नामेंट जीता था जब महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम ने इंग्लैंड में खिताब जीता था.

ये भी पढ़े- VIDEO : पार्थिव पटेल की ऋषभ पंत को राय - जब दबाव से बाहर निकलोगे तो अच्छा खेलोगे

विश्व क्रिकेट के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक लारा का इंग्लैंड के खिलाफ 15 साल पहले बनाया गया नाबाद 400 रन का स्कोर टेस्ट क्रिकेट में आज भी सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. लेकिन लारा को लगता है कि कोहली, डेविड वार्नर और रोहित शर्मा उनके रिकार्ड को तोड़ने की क्षमता रखते हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम
लारा ने कहा, 'स्टीव स्मिथ के लिए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड तक पहुंचना मुश्किल होगा. वे बेहतरीन खिलाड़ी है लेकिन वे दबदबा नहीं बना पाता. डेविड वार्नर जैसा खिलाड़ी ऐसा करता है.'उन्होंने कहा, 'विराट कोहली जैसा खिलाड़ी को शुरू में ही मौका मिल जाता है और जल्दी लय पकड़ लेता है. वे बहुत आक्रामक खिलाड़ी है. रोहित शर्मा किसी दिन जब लय में हो. इसलिए ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो ऐसा कर सकते हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details