हैदराबाद:अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी के सभी टूर्नामेंट जीतने में सक्षम है.
इस 50 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत सभी टीमों के निशाने पर होता है. लारा ने कहा, 'मेरा मानना है कि वे सभी टूर्नामेंट को जीतने में सक्षम हैं. मुझे लगता है विराट कोहली और उनके साथियों तथा भारतीय टीम की इस चीज के लिए सराहना करनी चाहिए कि सभी के निशाने पर भारत होता है.'
'कोहली की अगुवाई में ICC के सभी टूर्नामेंट जीत सकता है भारत' - ब्रायन लारा
ब्रायन लारा ने कहा है कि कोहली, डेविड वार्नर और रोहित शर्मा उनके टेस्ट क्रिकेट में बनाए 400 रनों के रिकार्ड को तोड़ने की क्षमता रखते हैं.
VIRAT KOHLI
ये भी पढ़े- VIDEO : पार्थिव पटेल की ऋषभ पंत को राय - जब दबाव से बाहर निकलोगे तो अच्छा खेलोगे
विश्व क्रिकेट के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक लारा का इंग्लैंड के खिलाफ 15 साल पहले बनाया गया नाबाद 400 रन का स्कोर टेस्ट क्रिकेट में आज भी सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. लेकिन लारा को लगता है कि कोहली, डेविड वार्नर और रोहित शर्मा उनके रिकार्ड को तोड़ने की क्षमता रखते हैं.