दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पिंक बॉल टेस्ट खेल सकता है भारत'

बीसीसीआई के एक सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक डे-नाइट टेस्ट मैच खेल सकती है.

BCCI
BCCI

By

Published : Feb 16, 2020, 5:35 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 1:12 PM IST

नई दिल्ली: भारत इस साल होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान दिन-रात्रि टेस्ट खेलेगा. बीसीसीआई सूत्रों ने रविवार को ये जानकारी दी.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कुछ समय पहले कहा था कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान दिन-रात्रि टेस्ट खेलने के लिए तैयार है.

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम

बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, 'भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान दिन-रात्रि टेस्ट खेलने की संभावना है.'

भारत ने अपना पहला दिन-रात्रि टेस्ट पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेला था और इस मुकाबले में आसान जीत दर्ज की थी.

विराट कोहली

पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले कप्तान कोहली ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट खेलने पर सहमति जताई थी.

ये भी पढ़े- 29 साल के हुए ओपनर मयंक अग्रवाल, कई सालों की मेहनत के बाद नसीब हुआ भारतीय ड्रेसिंग रूम!

तब विराट कोहली ने कहा था, 'हम चुनौती के लिए तैयार हैं- फिर चाहे ये गाबा हो या एमसीजी. ये हमारे लिए मायने नहीं रखता. ये किसी भी टेस्ट सीरीज का बेहद रोमांचक हिस्सा बन गया है और हम दिन-रात्रि टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं.'

भारत ने 2018-19 में एडिलेड में दिन-रात्रि टेस्ट खेलने का ऑस्ट्रेलिया का अनुरोध ठुकरा दिया था और इसके बाद अनुभव की कमी का हवाला दिया था.

सबसे ज्यादा डे नाइट टेस्ट मैच खेलने वाले देश

भारतीय टीम ने अपना पहला डे नाइट टेस्ट मैच पिछले साल नवंबर के महीने में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला था. इस मैच में भारतीय टीम को एक पारी और 46 रनों से जीत हासिल हुई थी.

इस मैच में इशांत शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. उन्होंने पूरे मैच में 9 विकेट अपने नाम किए थे. बीसीसीआई ने इस मैच के लिए बहुत तैयारियां की थीं इस मैच को देखने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आईं थीं.

Last Updated : Mar 1, 2020, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details