दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्राइस्टचर्च टेस्ट, दूसरा दिन: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने कीवी टीम को 235 रन पर किया ऑल आउट - NZ VS IND

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने कीवी टीम की पहली पारी को 235 रनों पर समाप्त कर दिया है. इसी के साथ भारत को 7 रन की बढ़त हासिल हुई है.

india vs newzealand
india vs newzealand

By

Published : Mar 1, 2020, 8:38 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 12:56 AM IST

क्राइस्टचर्च:भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेग्ले ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत के बनाए 242 रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 235 रनों पर सिमट गई है.

सलामी बल्लेबाजों की शानदार शुरूआत के बाद कीवी टीम ने लगातार विकेट खोए जिसके चलते भारत को 7 रनों की बढ़त हासिल हुई है.

जसप्रीत बुमराह

पहले दिन का खेल समाप्त होने तक कीवी बल्लेबाजों ने बिना विकेट गवांए 63 रन बना लिए थे. लेकिन दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने पहले सत्र में ही विकेट गवां दिए. भारतीय टीम को पहला विकेट 66 रन पर मिला टॉम ब्लंडेल को उमेश यादव ने 30 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

उमेश यादव

लेकिन विकेटों का सिलसिला लगातार जारी रहा भारत ने न्यूजीलैंड की आधी टीम को 133 रनों पर पवेलियन वापस भेज दिया.

ये भी पढ़े- महिला टी-20 चैलेंज की मेजबानी करेगा जयपुर, इस बार चार टीमों के बीच होंगे मुकाबले

लेकिन ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने पारी को संभालने की कोशिश की उन्होंने 44 गेंदो पर 26 रन बनाए. लेकिन उनके बाद मैदान पर आए काइल जेमिसन ने अपनी गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी से भी कमाल की पारी खेली.

टॉम लेथम

उन्होंने 63 गेंदों पर 49 रन बनाए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, उमेश ने 1 विकेट, मोहम्मद शमी ने 4 और रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट अपने नाम किए. भारत को अब 7 रनों की बढ़त मिली है.

बता दें कि इस टेस्ट सीरीज में मेजबान न्यूजीलैंड टीम 1-0 से आगे है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 12:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details