हैदराबाद :भारत और विंडीज के बीच खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. भारत के लिए ओपनर लोकेश राहुल और कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली.
गौरतलब है कि भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी कर कैरेबियाई टीम ने भारत के सामने 208 रनों का लक्ष्य रखा. विंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज सिमंस ने दो रन बनाए और एविन लेविस (40 रन) और ब्रेंडन किंग (31 रन) की मदद से टीम को रफ्तार मिली. फिर शिमरोन हेटमायर ने 56 रनों की अहम पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. कप्तान कायरन पोलार्ड ने भी 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी.