कार्डिफ :वेल्स के कार्डिफ वेल्स स्टेडियम में खेले गए भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप से पहले अभ्यास मैच में भारत ने 95 रनों से जीत हासिल कर ली है. बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसमें भारत ने उनको 360 रनों का लक्ष्य दे दिया था. इसके जवाब में बांग्लादेश 50 ओवर में केवल 264 रन ही बना पाई.
अभ्यास मैच : 'कुलचा' ने बांग्लादेश को फिरकी में फंसाया, भारत ने दर्ज की 95 रनों से जीत - वर्ल्ड कप 2019
विश्व कप से पहले अभ्यास मैच में भारत ने बांग्लादेश को 95 रनों से मात दी है.
यह भी पढ़ें- दुनिया भर के टी-20 लीग्स को भारतीय खिलाड़ियों की जरूरत: लारा
बांग्लादेश ने भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए लिटोन दास (73) और सौम्या सरकार (25) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. शाकिब अल हसन बिना खाता खोले ही पेवेलियन लौट गए. मुस्तफिकुर रहमान ने 90 रनों की पारी खेली और मोहम्मद मिथुन भी 0 पर आउट हो गए. महमुदुल्लाह (9), शब्बीर रहमान (7), मोसद्देक होसेन (0) मोहम्मद सौफुद्दिन (18) और मेहेदी हसन (27) भी जल्द पेवेलियन लौट गए.
भारत की गेंदबाजी आज आक्रमक दिखी. कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट चटकाए और युजवेंद्र चहल ने भी 10 ओवर में 55 रन दिए और तीन विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह ने पांच ओवर में 25 रन दिए और दो विकेट लिए. रवींद्र जडेजा ने भी एक विकेट लिया. वहीं, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और विजय शंकर एक भी विकेट नहीं ले सके.