दिल्ली

delhi

INDvsBAN: भारत ने बांग्लादेश को 30 रनों से हराकर सीरीज पर किया कब्जा, चाहर ने लिए 6 विकेट

By

Published : Nov 10, 2019, 10:52 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 7:28 AM IST

भारत ने बांग्लादेश को 30 रनों से दी मात. बांग्लादेश के लिए मोहम्मद नईम ने 48 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली.

INDvsBAN

नागपुर: भारत ने बांग्लादेश को तीसरे टी-20 में 30 रनों से हरा दिया. भारत के लिए दीपक चहर ने हैट्रिक समेत सात रन देकर छह विकेट लिए. वहीं शिवम दूबे ने तीन विकेट लिए.

इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. पहले मैच में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की थी जबकि भारत ने दूसरा मुकाबला जीता था.

मेजबान टीम द्वारा दिए गए 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 19.2 ओवर में 144 रनों पर ही सिमट गई.

बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक रन मोहम्मद नईम ने बनाए. नईम ने 81 रनों की पारी खेली. उनके अलावा, मोहम्मद मिथुन ने 27 रनों का योगदान दिया.

अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉट खेलते हुए के एल राहुल
भारत के लिए दीपक चहर ने सात रन देकर छह विकेट लिए. इसी के साथ वह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इसके अलावा, वह एक मैच में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं.चहर के अलावा, शिवम दुबे ने तीन और युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया.
Last Updated : Nov 11, 2019, 7:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details