नागपुर: भारत ने बांग्लादेश को तीसरे टी-20 में 30 रनों से हरा दिया. भारत के लिए दीपक चहर ने हैट्रिक समेत सात रन देकर छह विकेट लिए. वहीं शिवम दूबे ने तीन विकेट लिए.
INDvsBAN: भारत ने बांग्लादेश को 30 रनों से हराकर सीरीज पर किया कब्जा, चाहर ने लिए 6 विकेट - श्रेयस अय्यर
भारत ने बांग्लादेश को 30 रनों से दी मात. बांग्लादेश के लिए मोहम्मद नईम ने 48 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली.
![INDvsBAN: भारत ने बांग्लादेश को 30 रनों से हराकर सीरीज पर किया कब्जा, चाहर ने लिए 6 विकेट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5023474-thumbnail-3x2-indwin.jpg)
INDvsBAN
इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. पहले मैच में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की थी जबकि भारत ने दूसरा मुकाबला जीता था.
मेजबान टीम द्वारा दिए गए 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 19.2 ओवर में 144 रनों पर ही सिमट गई.
बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक रन मोहम्मद नईम ने बनाए. नईम ने 81 रनों की पारी खेली. उनके अलावा, मोहम्मद मिथुन ने 27 रनों का योगदान दिया.
Last Updated : Nov 11, 2019, 7:28 AM IST