दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद अय्यर का आया बयान, कहा- जल्द दमदार वापसी करूंगा - भारत बनाम इंग्लैंड

कंधे की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान वनडे सीरीज और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर होने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने गुरुवार को कहा कि वो जल्द ही दमदार वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

India batsman Shreyas Iyer
India batsman Shreyas Iyer

By

Published : Mar 25, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Mar 25, 2021, 7:55 PM IST

पुणे: इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को पहले वनडे के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय अय्यर के बाएं कंधे की हड्डी खिसक गई थी जिसका उन्हें आपरेशन करवाना पड़ेगा. इसके कारण वो कम से कम चार महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.

देखिए वीडियो

अय्यर ने ट्वीट किया, ''कहा जाता है न कि जितना बड़ा झटका उतनी दमदार वापसी. मैं जल्द ही वापसी करूंगा.'' उन्होंने कहा, ''मैं आपके संदेशों को पढ़ रहा हूं तथा इस प्यार और समर्थन से अभिभूत हूं. सभी का तहेदिल से आभार.''

ये भी पढ़ें- भारत की टी20 विश्व कप टीम में जगह पाने के हकदार हैं सूर्य और ईशान: लक्ष्मण

इस 26 वर्षीय बल्लेबाज के इंग्लिश काउंटी टीम लंकाशर की तरफ से एकदिवसीय टूर्नामेंट में खेलने की संभावना भी नहीं है. लंकाशर ने 23 जुलाई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए अय्यर को अनुबंधित करने की घोषणा सोमवार को की थी.

इंग्लैंड की पारी के आठवें ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद को जॉनी बेयरस्टॉ ने ड्राइव किया जिसे रोकने के लिए अय्यर ने डाइव लगायी और वो चोटिल हो गए. वो दर्द से कराह उठे और उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा था. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को बताया था कि अय्यर के बाएं कंधे की हड्डी खिसक गयी है.

पहले वनडे में चोटिल हुए श्रेयस अय्यर

ये भी पढ़ें- भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट बहुत ही महत्वपूर्ण है: शाहिद अफरीदी

अय्यर ने आईपीएल के पिछले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई की थी. उनकी अनुपस्थिति में दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत, ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ या ऑफ स्पिनर आर अश्विन को कप्तानी सौंप सकता है.

Last Updated : Mar 25, 2021, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details