दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुकुंद, गणेश का खुलासा, क्रिकेट के मैदान पर हुए थे रंगभेद का शिकार - Team India

भारतीय बल्लेबाज अभिनव मुकुंद और पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश ने खुलासा किया है कि कभी उन्हें भी क्रिकेट के मैदान पर नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था.

India batsman Abhinav Mukund
India batsman Abhinav Mukund

By

Published : Jun 3, 2020, 5:12 PM IST

नई दिल्ली : अभिनव मुकुंद और डोडा गणेश ने ऐसे समय में रंगभेद का शिकार होने की बात कही है, जब अमेरिका में पुलिस हिरासत में मारे गए अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के खिलाफ पूरे अमेरिका में विरोध प्रदर्शन जारी है. गणेश ने मुकुंद की एक पुरानी पोस्ट शेयर की है, जिसे मुकुंद ने 2017 में ट्विटर पर साझा किया था. गणेश ने बताया है कि खेल के दिनों के दौरान उन्हें भी नस्लवादी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था.

गणेश ने ट्विटर पर कहा, "अभिनव मुकुंद की कहानी ने मुझे उन नस्लीय टिप्पणियों की याद दिला दी, जिनका मैंने मेरे खेल के दिनों में सामना किया था. सिर्फ एक भारतीय दिग्गज इसका गवाह था. इसने मुझे मजबूत बनाया और भारत और कर्नाटक की तरफ से 100 मैच खेलने से नहीं रोक पाया."

मुकुंद ने नौ अगस्त 2017 को ट्विटर पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, " मैं अपनी त्वचा के रंग को लेकर बरसों से अपमान झेलते हुए आया हूं. गोरा रंग ही लवली या हैंडसम नहीं होता. जो भी आपका रंग है, उससे सहज रहकर काम करें. बचपन से ही त्वचा के रंग को लेकर लोगों का रवैया हैरानी का सबब रहा."

पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश

उन्होंने कहा था, " जो क्रिकेट देखता है, वह समझता होगा. चिलचिलाती धूप में खेलने का कोई मलाल नहीं है कि रंग कम हो गया है. मैं वो कर रहा हूं,जिससे मुझे प्यार है." 46 वर्षीय फ्लॉयड की पिछले सप्ताह अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में पुलिस हिरासत के दौरान मौत हो गई थी. डेरेक चोविन नाम का श्वेत पुलिस अधिकारी जॉर्ज के गले पर अपने घुटनों के बल बैठा था और जॉर्ज बार-बार कह रहा था, " मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details