दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'क्रिकेट के जरिए भारत और पाकिस्तान अपने संबंधों को सुधार सकते हैं'

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज मुश्ताक अहमद ने कहा है कि क्रिकेट के जरिए भारत और पाकिस्तान अपने संबंधो को सुधार सकते हैं. दोनों देशों के बीच 2013 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है.

ahmed

By

Published : Nov 17, 2019, 7:01 PM IST

अबू धाबी : पूर्व पाकिस्तानी लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद का मानना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों में सुधार करने के लिए दोनों देशों के बीच फिर से क्रिकेट बहाल होनी चाहिए.

भारत-पाकिस्तान ने 2013 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. हालांकि दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंटों में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती आ रही है.

मुश्ताक अहमद

मुश्ताक ने कहा, "मेरा मानना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच फिर से क्रिकेट संबंध शुरू होनी चाहिए. मुझे लगता है कि क्रिकेट के जरिए दोनों देश अपने संबंधों को सुधार सकते हैं. क्रिकेट फैन्स के चेहरे पर प्यार, आनंद और खुशी लाती है."

उन्होंने कहा, "इसलिए, ये जरूरी है कि दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ क्रिकेट खेले क्योंकि फैन्स उन्हें फिर से खेलते देखना चाहते हैं. जब भी भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है तो फिर काफी प्रतिस्पर्धात्मक हो जाता है. मुझे लगता है कि एशेज से भी बड़ी है भारत-पाकिस्तान की सीरीज."

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

ये भी पढ़े- ICC RANKINGS : शमी और मयंक करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे

हाल में भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू किए गए करतारपुर कॉरिडोर को, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की सुधार में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है.

49 वर्षीय पूर्व लेग स्पिनर ने कहा, "जब हम क्रिकेट खेलेंगे तो चीजें आसान हो जाएंगी. ये नेताओं को बातचीत करने और चीजों को सही रास्ते पर लाने का मौका देगा. इसलिए मेरा मानना है कि दोनों सरकारों के बीच बातचीत होनी जरूरी है."

उन्होंने कहा, "दोनों देशों को बैठकर मौजूदा हालातों और अपनी समस्याओं पर चर्चा करनी चाहिए. करतारपुर कॉरिडोर का खुलना दोनों देशों के बीच एक अच्छी शुरूआत है. जब बातचीत होगी तो तभी चीजें हल हो सकती है और खेल, खासकर क्रिकेट इसमें बड़ी भूमिका निभा सकता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details