दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंडिया ए ने वेस्‍टइंडीज ए को 6 विकेट से दी मात - हनुमा विहारी

इंडिया ए ने पहले अनधिकृत टेस्ट के चौथे और आखिरी दिन वेस्टइंडीज ए को छह विकेट से हरा दिया है. शाहबाज नदीम ने इस मैच में 10 विकेट लिए हैं.

India A

By

Published : Jul 28, 2019, 10:04 AM IST

एंटीगुआ :मैच जीतने के लिये 97 रन के लक्ष्य के जवाब में इंडिया ए को आखिरी दिन 68 रन बनाने थे जो उन्होंने तीन विकेट खोकर 19.3 ओवर में हासिल कर लिये .

एक विकेट पर 29 रन से आगे खेलते हुए बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन 27 रन ही बना सके.

कप्तान हनुमा विहारी (19) और श्रीकर भरत (28) ने तीसरे विकेट के लिये 13 ओवर में 49 रन जोड़े. भरत के आउट होने के समय इंडिया ए टीम का स्कोर तीन विकेट पर 82 रन था. विहारी जब पवेलियन लौटे तब टीम का स्कोर चार विकेट पर 90 रन था.

जिसके बाद रिधिमान साहा और शिवम दुबे इंडिया ए को जीत की ओर ले गए.

शाहबाज नदीम

कैरी को टीम में शामिल नहीं करने पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने जताई हैरानी

नदीम रहे जीत के हीरो

नदीम ने इस मैच में दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट लिए हैं. जिसकी बदौलत इंडिया ए टीम वेस्टइंडीज ए को पहली पारी में 228 और दूसरी पारी में 180 रनों पर ऑलआउट करने में कामयाब रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details