दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsSA: भारत को लगे तीन शुरुआती झटके, विराट भी लौटे पवेलियन - विराट कोहली

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को तीन शुरुआती झटके दिए है. कगिसो रबाडा ने दो विकेट लिए है.

virat kohli

By

Published : Oct 19, 2019, 9:14 AM IST

Updated : Oct 19, 2019, 11:13 AM IST

रांची: दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत देते हुए भारतीय टीम के तीन बल्लेबाजों को आउट कर दिया है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए है.

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. स्पिनर शाहबाज नदीम आज टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टॉस करते हुए

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. मेहमान टीम के पास यह मैच आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में अहम अंक हासिल कर अंकतालिका में अपने आप को मजबूत करने के मौके के सिवाए कुछ नहीं है. टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत में जिस तरह की बातें कही जा रही थीं कि इसमें हर एक मैच अहम होगा, इसकी बानगी तीसरे मैच में देखी जा सकती है.

बेशक दक्षिण अफ्रीका सीरीज नहीं जीत सकती है लेकिन यह मैच जीत कर वह अपने हिस्से 40 अंक ले सकती है, जो आगे उसे काम आएंगे. इस लिहाज से इस मैच को औपचारिकता मात्र नहीं कहा जा सकता.

वहीं, भारत सीरीज के दो मैच जीत 80 अंक इस सीरीज से ले चुका है, लेकिन उसकी कोशिश भी 40 अंक और लेने की होगी जो चैम्पियनशिप में अहम पड़ाव पर उसे फायदा पहुंचा सकते हैं.

दो टूक बात कही जाए तो यह मैच किसी भी लिहाज से औपचारिकता मात्र नहीं माना जा सकता और दोनों टीमें यहां भी उसी प्रतिस्पर्धा और जुनून के साथ खेलेंगी जैसे सीरीज की शुरुआत में खेली थीं.

भारत अभी तक दोनों मैचों- विशाखापट्टनम और पुणे में एकतरफा प्रदर्शन करती आई है. उसने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा किया है. मेजबान अपने फॉर्म को जारी रखने की पूरी कोशिश करेगी.

भारतीय क्रिकेट टीम
मेहमान टीम के लिए अभी तक डी एल्गर कुछ अच्छा कर पाने में सफल हुए हैं. उन्होंने पहले मैच में शतक लगाया था. उनके अलावा कप्तान और क्विंटन डी कॉक ने भी ठीक प्रदर्शन किया है. टेम्बा बावुमा, के बल्ले का खामोश होना टीम के लिए चिंता की बात है.


दक्षिण अफ्रीका के लिए भारत की गेंदबाजी सबसे बड़ी परेशान है. मोहम्मद शमीस और उमेश यादव उन्हें परेशान किया और जब विकेट से रिवर्स स्विंग मिलने लगती है तो यह सभी खासकर शमी और घातक हो जाते हैं.

रांची की विकेट चौथे और पांचवें दिन टूट सकती है. इस स्थिति में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा एक बार फिर मेहमान टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या होंगे.

कागिसो रबाड़ा को छोड़ दिया जाए तो दक्षिण अफ्रीका का कोई और गेंदबाज मेजबान टीम के लिए परेशानी नहीं बन सका है. सेनुरान मुथुसामी और महाराज की स्पिन का भारत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.

टीमें

भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शाहबाज नदीम

दक्षिण अफ्रीका : डीन एल्गर, क्विंटन डिकॉक, जुबैर हमजा, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), टेम्बा बावुमा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), जॉर्ज लिंडे, डेन पीट, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी

Last Updated : Oct 19, 2019, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details