लखनऊ : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद, भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने कहा कि उनकी टीम मैच के दौरान अपनी योजनाओं की अच्छी तरह से निभाने में कामयाब रही.
सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (नाबाद 80) और झूलन गोस्वामी (4/42) के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भारत रत्न अटल विहारी वाजयेपी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुए दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली.
ये भी पढ़े- भारत की जीत में चमकी झूलन और मंधाना, अफ्रीका को नौ विकेट से हराया
झूलन ने वर्चुअल पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "ये पूरी तरह से टीम प्रयास है. हम अपने प्लेन पर काम करने में कामयाब रहें."
दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मुकाबले में भारत को 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी और झूलन से इस बात को स्वीकार किया कि पहले मैच में उनकी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं था. लेकिन दूसरे एकदिवसीय में भारतीय टीम मेहमान टीम पर हावी दिखी और उन्हें 157 रनों पर ही समेट दिया.
टीम के गेंदबाजी प्रदर्शन पर जोर देते हुए झूलन ने कहा, "आज एक बहुत ही अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण था… पहले मैच में, प्रदर्शन अच्छा नहीं था. इस मैच में, हमने जो भी योजना बनाई, हम उसे अंजाम देने में कामयाब रहे."
ये भी पढ़े- Ind vs Eng: T20I सीरीज के लिए नेट्स पर गेंदबाजी करते दिखे हार्दिक पांड्या
इससे पहले, सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने घोषणा की कि भारत की महिला टीम इस साल के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलेगी.
यह नवंबर 2014 के बाद से खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भारत की महिला टीम का पहला गेम होगा. इससे पहले उन्होंने साल 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था. भारत और इंग्लैंड ने इससे पहले 2014 में टेस्ट खेला था जिसमें मिताली राज की अगुवाई वाली टीम छह विकेट से विजयी रही थी.
झूलन ने कहा कि हर कोई टेस्ट मैच खेलने के लिए बहुत उत्साहित है और साथ ही उन्होंने बीसीसीआई को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, "हर कोई बहुत उत्साहित है. हमने आखिरी बार 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था, और हम छह साल बाद खेलने जा रहे हैं. मैं इसके लिए बीसीसीआई को धन्यवाद देना चाहूंगी."