हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से यहां राजीव गांधी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अपना दबदबा कायम रखने उतरेगी. अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारत इस समय युवाओं को मौका दे रहा है और एक मजबूत पूल तैयार करने की कोशिश कर रहा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली टी-20 में ज्यादा प्रयोग कर सकते हैं
कोहली ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाताओं से कहा, "हमें पहले बल्लेबाजी पर ध्यान देने और फिर कम स्कोर का बचाव करने पर ध्यान देने की जरूरत है. ये वे दो चीज हैं, जिसपर हमें वास्तव में ध्यान देने की जरूरत है. टी-20 एक ऐसा प्रारुप है जिसमें आप वनडे और टेस्ट से ज्यादा प्रयोग कर सकते हैं."
उन्होंने कहा, "आप इस छोटे प्रारुप में युवाओं को ज्यादा मौके देना चाहते हैं. अब तक हमने अपने सबसे मजबूत अंतिम एकादश के साथ नहीं खेला है, इसलिए मेरा मानना है कि टी-20 रैंकिंग के बारे में ज्यादा सोचना सही नहीं है."
हमें अपनी सर्वश्रेष्ठ को मैदान पर उतारना होगा
कप्तान ने आगे कहा, "हमारी मानसिकता अभी ऐसी है कि रैंकिंग के ऊपर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे. अब हम टी-20 विश्व कप की तरफ बढ़ रहे हैं तो हमें अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम को मैदान पर उतारना होगा. उम्मीद है कि विश्व कप में जाने तक हम अपनी सबसे मजबूत अंतिम एकादश के साथ खेल रहे होंगे."
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी 31 वर्षीय कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में आराम करने का फैसला लिया था. उन्होंने कहा कि उनका काम अब बल्लेबाजी में स्थिरता लाना और मध्यक्रम में टीम को नियंत्रण प्रदान करना है.
किसी एक को लंबी पारी खेलनी होगी
कोहली ने कहा, "मैं टीम में वापसी कर रहा हूं तो मेरी जिम्मेदारी है कि मध्यक्रम बल्लेबाजी में नियंत्रण अपने पास रखूं. किसी एक को तो लंबी पारी खेलनी होगी और दूसरे को अच्छी रनगति से स्कोर को आगे बढ़ाना होगा. छोटे प्रारुप में बल्लेबाजी क्रम मायने नहीं रखता है आपको बस टीम के लिए अच्छे से करना काम करना होगा."