दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvWI : रोहित, राहुल और कोहली ने लगाया अर्धशतक, भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 241 रनों का लक्ष्य - IND vs WI

वानखेड़े स्टेडियम में जारी तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 240 रन बनाए हैं. रोहित ने 71 रन बनाए.

Rohit and rahul, Team India
Rohit and rahul

By

Published : Dec 11, 2019, 8:50 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 9:05 PM IST

मुंबई : टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 70 गेंदों में 135 रनों की शानदार साझेदारी हुई. जिसके बाद रोहित 34 गेंद में 71 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 6 चौके लगाए.

बीसीसीआई का ट्वीट

राहुल शतक से चूके

ऋषभ पंत ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 2 गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हुए. कप्तान कोहली ने केएल राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी करके टीम को 200 के पार पहुंचाया. केएल राहुल 56 गेंद में 91 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 9 चौके लगाए.

वहीं कप्तान विराट कोहली ने 29 गेंद में नाबाद 70 रन की धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 7 छक्के और 4 चौके लगाए. वेस्टइंडीज की ओर से कॉटरेल और पोलार्ड ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने बुधवार को भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. तीन मैचों की यह सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है.

आईसीसी का ट्वीट


भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, दीपक चहर और भुवनेश्वर कुमार

वेस्टइंडीज :केरन पोलार्ड (कप्तान), शेल्डन कॉटरेल, शिमरन हिटमायेर, जेसन होल्डर, ब्रेंडन किंग, इविन लुइस, खारी पीएरे, निकोलस पूरण, लेंडल सिमंस, हेडन वॉल्श जूनियर, किसरिक विलियम्स

Last Updated : Dec 11, 2019, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details