दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नवदीप सैनी ने भारत के लिए वनडे में किया डेब्यू - वेस्टइंडीज

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया है.

Navdeep Saini
Navdeep Saini

By

Published : Dec 22, 2019, 2:16 PM IST

कटक : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. तीसरे वनडे मैच में चोटिल दीपक चाहर की जगह तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है.

नवदीप सैनी ने भारत की ओर से 5 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला है. तीसरे मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने नवदीप सैनी को वनडे डेब्यू कैप दी. इसी के साथ नवदीप सैनी भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलने वाले 229वें खिलाडी बने.

बीसीसीआई का ट्वीट

वर्ल्ड नंबर-9 विंडीज ने चेन्नई में पहला वनडे आठ विकेट से जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली थी लेकिन वर्ल्ड नंबर-2 भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे में जोरदाकर वापसी की और 107 रन से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है.

दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर चल रही है और जो टीम यह मैच जीतेगी वह सीरीज अपने नाम कर लेगी.

टीमें :

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी

वेस्टइंडीज : केरन पोलार्ड (कप्तान), शे होप, एविन लुइस, शिमरन हेटमायेर, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, कीमो पॉल, खारी पियरे, अल्जारी जोसफ और शेल्डन कॉटरेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details