दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND VS WI: इस वजह से राहुल नहीं मयंक से करवानी चाहिए वनडे में सलामी बल्लेबाजी!

केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी पहले वनडे में फेल हुई जिसके बाद बताया जा रहा है कि मयंक अग्रवाल से रोहित के साथ सलामी बल्लेबाजी करवा सकते हैं.

IND VS WI
IND VS WI

By

Published : Dec 16, 2019, 4:26 PM IST

विशाखापट्टनम :भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा टेस्ट वाइजैग में बुधवार को खेला जाएगा. पहले वनडे में भारत ने आठ विकेट से हार का सामना किया था. इस मैच में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा नहीं चले थे.

दोनों के बीच महज 21 रनों की साझेदारी रही थी. उस मैच में भारत ने ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन के दम पर मेहमान टीम को 288 रनों का लक्ष्य दिया था. आपको बता दें कि राहुल और रोहित ने टी-20 मैच में कमाल का प्रदर्शन दिया था. लेकिन वनडे मैच में राहुल 15 गेंदों का सामना कर केवल एक चौका जड़ सके और छह रन बना कर आउट हो गए.

केएल राहुल
शिखर धवन के चोटिल होने के बाद केएल राहुल ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हैं. गौरतलब है कि वनडे में रोहित धीनी शुरुआत के लिए जाने जाते हैं. उनके मैदान में सेट होने के लिए थोड़ा समय लगता है. वहीं, धवन तेज खेलते हैं इससे टीम को शुरुआत अच्छी मिलती है और रोहित पर दबाव भी नहीं बनता. साथ ही केएल राहुल भी वनडे में धीमी शुरुआत करते हैं.

यह भी पढ़ें- ICC Test Ranking: मार्नस लाबुशेन टॉप-5 में शामिल, बाबर आजम को भी हुआ बड़ा फायदा

जब राहुल और रोहित ओपनिंग करते हैं तब रोहित पर तेज शुरुआत करने का दबाव होता है. दूसरी ओर मयंक अग्रवाल तेज शुरुआत के लिए मशहूर हैं. वे तेज शॉट खेल कर ही अपनी पारी की शुरुआत करते हैं. लिस्ट ए मैचों की बात करें तो उनका स्ट्राइक रेट 101.57 का है. दूसरी ओर राहुल का स्ट्राइक रेट 75,57 का रहा है. राहुल देवदत्त पदिक्कल के साथ शुरुआत करते हैं जो तेज शुरुआत करते हैं इससे टीम को अच्छी शुरुआत मिल जाती है और राहुल पर दबाव भी नहीं रहता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details