पुणे :आज भारत और श्रीलंका के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. इस तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रही है. पहला मैच मौसम और पिच की नमी के कारण गुवाहाटी में होना था जो रद्द कर दिया गया था और दूसरा मैच इंदौर में भारत ने जीता था. अब तीसरा और आखिरी मैच पुणे में होगा.
Weather Report : जाने पुणे के मौसम का मिजाज, क्या रद्द होगा तीसरा टी20? - भारत और श्रीलंका
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुणे का मौसम आज साफ रहने वाला है और बारिश की कोई आशंका नहीं है.
ind vs sl
यह भी पढ़ें- बैंडमिंटन फैंस के लिए बुरी खबर! PBL के फाइनल के लिए स्टेडिम उपलब्ध नहीं
इस मैदान पर भारत के लिए युवी ने सबसे ज्यादा टी-20 विकेट लिए हैं. युवी ने 19 रन देकर 3 लिए और रविचंद्रन अश्विन ने 13 रन देकर दो विकेट लिए थे.
Last Updated : Jan 10, 2020, 3:07 PM IST