पुणे : भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को खेले जाने वाले मैच में बुमराह ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. इस समय बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के साथ 52 विकेट लेकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं.
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट से वापसी कर रहे हैं बुमराह
बुमराह ने 44 मैचों में 52 विकेट लिए हैं. चहल ने 36 और अश्विन ने 46 मैचों में इतने विकेट लिए हैं.
बुमराह लंबे समय बाद चोट से वापसी कर रहे हैं. इंदौर में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में बुमराह ने चोट से वापसी करते हुए अपना पहला मैच खेला था. उनका प्रदर्शन मिला जुला रहा था. उन्होंने चार ओवरों में 32 रन देकर एक विकेट लिया था.
श्रीलंका से आखिरी मैच शुक्रवार को होगा
जनवरी में भारत को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है. भारत और श्रीलंका के बीच 5 जनवरी से 10 जनवरी तक तीन मैचों की टी-20 सीरीज चलेगी. फिर 14 जनवरी से 19 जनवरी के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.
ट्रॉफी के साथ विराट और मलिंगा CAA के मुद्दे पर कोच रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान
धवन के पास आखिरी मौका
गौरतलब है कि रोहित की अनुपस्थिति से शिखर धवन की टीम में वापसी हो गई है. धवन घुटने की चोट से उबर रहे थे. चोट की वजह से शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई सीरीज में शामिल नहीं हो सके थे. पहले मैच में धवन के बल्ले से धीमी गति से रन निकले. जिससे पता चलता है कि वो पूरी तरह से फॉर्म में नहीं है. हालांकि उनके पास तीसरे मैच में बड़ा स्कोर करना का मौका होगा.