रांची : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 19 सितंबर यानी कल से शुरू हो जाएगा. ये सीरीज फिलहाल 2-0 से भारत के पक्ष में है, भारत ने अजेय बढ़त बना ली है, लेकिन मौसम विभाग की रिपोर्टस की मानें तो रांची में शनिवार को आंधी तूफान के साथ बारिश भी हो सकती है.
एक ओर जहां टीम इंडिया 3-0 साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ करना चाहेगी वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका भारत से अपनी लगातार दो मैचों में हार का बदला लेने की फिराक में होगी.
बारिश कर सकती है रांची टेस्ट का मजा किरकिरा, यहां पढ़ें Weather Report - ranchi Weather Report
19 सितंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग का कहना है कि मैच के दौरान बारिश होने की पूरी संभावना है.
![बारिश कर सकती है रांची टेस्ट का मजा किरकिरा, यहां पढ़ें Weather Report](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4790066-thumbnail-3x2-jpg.jpg)
Weather Report
यह भी पढ़ें- Champions League : इस फुटबॉल क्लब के फैंस पर लगा बैन, बीते मैच में की थी तोड़फोड़
रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारतीय क्रिकेटर्स प्रैक्टिस करते पाए गए थे. इसकी तस्वीर बीसीसीआई ने ट्विटर पर पोस्ट की है. साथ ही उन्होंने ऋद्धिमान साहा की फील्डिंग का एक वीडियो और ईशांत शर्मा की गेंदबाजी करते हुए वीडियो भी पोस्ट की है.