रांची :जेएससीए स्टेडियम में जारी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच जारी है. इस मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने अपनी पारी खेली है और 162 रनों पर पूरी टीम ढेर हो चुकी है. आपको बता दें कि लंच तक प्रोटीज ने छह विकेट खो कर 129 रन बनाए. भारतीय गेंदबाज मेहमान टीम के बल्लेबाजों पर काफी हावी साबित हुए.
Ind vs SA : 162 रनों पर ढेर हुई साउथ अफ्रीका, उमेश यादव ने लिए 3 विकेट - भारत और साउथ अफ्रीका
रांची टेस्ट के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी खेल ली है. गेंदबाजों के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को 162 रनों पर ढेर कर दिया.
yadav
यह भी पढ़ें- फ्रेंच ओपन में अपनी फॉर्म हासिल करने के इरादे से उतरेंगे सिंधू,साइना
वहीं, भारतीय गेंदबाजों ने लंच तक कुल छह विकेट चटका लिए. शाहबाज नदीम को 2 विकेट मिले. उमेश यादव ने तीन विकेट लिए. रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को दो-दो विकेट मिले.