दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इन 6 खिलाड़ियों के दम पर भारत ने किया प्रोटीज का सूपड़ा साफ

रांची टेस्ट के खत्म होने के साथ भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है. इस मैच में भारत के लिए इन छह खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा.

CRICKETERS

By

Published : Oct 22, 2019, 1:18 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 7:50 PM IST

रांची :भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टेस्ट मैच में एक पारी और 202 रनों से मात दे 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है. भारत ने इतिहास रचते हुए पहली बार दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट में क्लीन स्वीप किया है. इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी टीम इंडिया का ही है. भारत की जीत में इन छह खिलाड़ियों ने अहम भूमिका अदा की है.

देखिए वीडियो
रविचंद्रन अश्विनलगभग 10 महाने बाद आर. अश्विन ने क्रिकेट में वापसी की थी. इस सीरीज के पहले ही टेस्ट में उन्होंने सात विकेट चटका दिए थे. इस सीरीज में उन्होंने कुल 15 विकेट्स लिए हैं इसी के साथ वे सीरीज के हाइएस्ट विकेट टेकर बन गए हैं. उन्होंने अफ्रीका के टॉप क्लास क्रिकेटर को पेवेलियन भेजा जिस कारण मेहमान टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी.रोहित शर्मामैन ऑफ द टूर्नामेंट बने रोहित शर्मा को इस सीरीज में सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. उन्होंने इस सीरीज में बतौर सलामी बल्लेबाज डेब्यू किया था जिसकी दोनों पारियों में उन्होंने शतक जड़ा था. तीसरे टेस्ट में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर दोहरा शतक ठोक दिया. इस सीरीज में हिटमैन ने कुल 529 रन के साथ सीरीज के हाइएस्ट रन स्कोरर बने हैं.मयंक अग्रवालटीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने इस सीरीज में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. उन्होंने अपने पहले घरेलू टेस्ट में ही शतक जड़ दिया. सीरीज के दूसरे मैच में भी उन्होंने शतक जड़ कर अपने बल्ले का दम दिखाया. इस सीरीज में उन्होंने कुल 340 रन बनाए.उमेश यादवतेज गेंदबाज उमेश यादव ने इस सीरीज में दो मैच खेले जिसमें उन्होंने 11 विकेट लेकर सभी को चौंका दिया. उमेश का जलवा तब देखने को मिला जब उन्होंने तीन बार अपने पहले ही ओवर में विकेट लिया.मोहम्मद शमीतेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस सीरीज के सभी मैच खेले और 12 विकेट लिए. वाइजैग में साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में उन्होंने पांच विकेट चटकाए थे.विराट कोहलीटीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भले ही पहले टेस्ट में नहीं चले लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्होंने बेहतरीन वापसी खेलते हुए 254 रन बनाए और भारत को दूसरे मैच में जीत दर्ज करवाई. इस सीरीज में किंग कोहली ने 317 रन बनाए हैं.
Last Updated : Oct 22, 2019, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details