रांची : साउथ अफ्रीका और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. सोमवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने के तक डेब्यू करने वाले शाहबाज नदीम ने दो विकेट लिए थे. भारतीय क्रिकेट टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की गई है जिसमें नदीम कहते नजर आ रहे हैं कि उनके डेब्यू के लिए जब कॉल आई तब वे नमाज पढ़ रहे थे.
उन्होंने ये भी बताया कि जब वे अपना पहला ओवर फेंक रहे थे तब तीन गेंदों तक वे काफी नर्वस थे लेकिन चौथी गेंद उन्होंने आराम से डाली. आपको बता दें कि घरेलू क्रिकेट में नदीम का शानदार प्रदर्शन रहा है और बहुत ही शॉर्ट नोटिस पर वे टीम इंडिया के लिए खेलने आ गए थे.
Video : नमाज पढ़ रहे थे शाहबाज नदीम तब बजी फोन की घंटी, यूं हुई टीम इंडिया में एंट्री
रांची में जारी टेस्ट मैच में गेंदबाज शाहबाज नदीम ने खुलासा किया है कि उनके डेब्यू के लिए जब कॉल आई तब वे नमाज पढ़ रहे थे. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने तीसरे दिन तक दो विकेट चटकाए थे.
यह भी पढ़ें- ISL 6 : नॉर्थईस्ट युनाइटेड ने बेंगलुरू को अंक बांटने पर मजबूर किया
तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर नदीम ने कहा, "अच्छा लगता है कि मैंने घरेलू क्रिकेट में जो भी मेहनत की थी, उसका मुझे फल मिल गया है. घर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने से मैं बहुत खुश हूं. एक क्रिकेटर के लिए टेस्ट कैप का अलग ही महत्व है, खासकर घर में. यहां पर कुछ भावनाएं थीं लेकिन मैंने अपना ध्यान मैच पर दिया. मैं पहली तीन गेंदों पर नर्वस था, लेकिन चौथी गेंद से सबकुछ सामान्य महसूस करने लगा."