दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs SA: पूनम के शतक के बावजूद हारा भारत, दक्षिण अफ्रीका ने 3-1 की बढ़त बनाई - match in lucknow

इस मैच में हारने के साथ ही पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला भी भारत हार चुका है. दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन मैच जीतकर सीरीज जीत चुकी है. भारत के लिए आज टीम में झूलन गोस्वामी को ना खिलाना टीम को भारी पड़ गया.

IND vs SA: match report
IND vs SA: match reportIND vs SA: match report

By

Published : Mar 14, 2021, 5:10 PM IST

लखनऊ:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अटल बिहारी वाजपेई अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे एकदिवसीय मैच में पूनम रावत के शतक लगाने के बावजूद भारतीय टीम हार गई.

वहीं इस मैच में हारने के साथ ही पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला भी भारत हार चुका है. दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन मैच जीतकर सीरीज जीत चुकी है. भारत के लिए आज टीम में झूलन गोस्वामी को ना खिलाना टीम को भारी पड़ गया.

भारतीय टीम द्वारा अच्छी बल्लेबाजी करने के बाद 50 ओवर में भारतीय टीम ने 266 रन बनाए थे लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 3 विकेट खोकर 269 रन बना दिए. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम द्वारा सबसे बड़ा चेज का रिकॉर्ड भी बन गया है.

भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 266 रन बनाए जिसमें पूनम रावत ने शानदार 104 रन बनाए. हरमनप्रीत ने भी 33 गेंदों में 50 रन की आतिशी पारी खेली. लेकिन 266 रन का एक अच्छा स्कोर देने के बावजूद लचर गेंदबाजी प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम हार गई.

मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाती दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी

लचर गेंदबाजी प्रदर्शन से हारी भारतीय टीम

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इकाना स्टेडियम में खेले गए चौथे अंतरराष्ट्रीय मैच में 266 रन के बड़े स्कोर बनाने के बावजूद टीम हार गई. वही हार के पीछे भारत की कमजोर गेंदबाजी एक बड़ा कारण है. क्योंकि आज भारतीय टीम में दो परिवर्तन किए गए थे उनमें एक बल्लेबाज के रूप में परिवर्तन किया गया तो वहीं झूलन गोस्वामी की जगह राधा यादव को मैच में जगह दी गई .लेकिन राधा यादव कोई खास कमाल नहीं कर सकीं. उन्होंने 9.4 ओवर में 68 रन दिए और कोई विकेट भी नही ले सकीं. जबकि मानसी, राजेश्वरी और हरमनप्रीत ने एक-एक विकेट लिए.

दक्षिण अफ्रीका ने मैच जीत कर बनाया रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम के 266 रन के मजबूत स्कोर को भी बड़ी आसानी से चेज कर लिया. जिसकी बदौलत उन्होंने सबसे ज्यादा रन के स्कोर का पीछा करके मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया. इसके पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम रहा है. इंग्लैंड की टीम ने 2016 में 263 रन के स्कोर का पीछा करके ये रिकॉर्ड बनाया था.

यह भी पढ़ें- मिताली राज ने रचा इतिहास... बनीं 7000 वनडे रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर

'टॉस जीतो मैच जीतो' की कहावत हुई सच

इस मुकाबले में आज टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीकी टीम ने गेंदबाजी का फैसला लिया और अंततः जीत भी दर्ज की. हालांकि अब तक के 4 मैचों में एक बात बिल्कुल सच साबित हुई है कि स्टेडियम में जिस टीम ने भी टॉस जीता है मैच उसी के नाम रहा है. 4 मैचों में तीन टॉस दक्षिण अफ्रीका ने जीता जिसकी बदौलत तीनों मैच में उसने जीत दर्ज की. भारत केवल दूसरे मैच में टॉस जीत सका और जीत भी उसी मैच में भारत को मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details