दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs SA: भारत को दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली 6 रनों से मात - match in lucknow

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे लखनऊ में खेला जा रहा है जिसमें बारिश के कारण खलल पड़ने के बाद डकवर्थ लुईस नियम से फैसला लिया गया.

IND vs SA : india lose to south africa by 6 runs
IND vs SA : india lose to south africa by 6 runsIND vs SA : india lose to south africa by 6 runs

By

Published : Mar 12, 2021, 5:07 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 6:21 PM IST

लखनऊ: सलामी बल्लेबाज लिजेले ली (नाबाद 132) की शानदार पारी से दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने अटल विहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में बारिश से प्रभावित तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय महिला टीम को डकवर्थ लुइस नियम के तहत शुक्रवार को छह रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली.

भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूनम राउत के 108 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 77 रन की बदौलत 50 ओवर में पांच विकेट पर 248 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ली के 131 गेंदों पर 16 चौकों और दो छक्कों के सहारे 46.3 ओवर में चार विकेट पर 223 रन बना लिए थे कि तभी बारिश शुरु हो गई और मुकाबले को रोकना पड़ा. इसके बाद खेल दोबारा शुरु नहीं हो पाया और दक्षिण अफ्रीका ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत ये मुकाबला जीत लिया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए ली और लौरा वोलवार्ट ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की. लेकिन दीप्ति शर्मा ने वोलवार्ट को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. ली ने इसके बाद एक छोर से पारी को संभाला और टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की.

भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए
दक्षिण अफ्रीका की पारी में ली के अलावा मिगनोन डू प्रेज ने 37, लारा गुडऑल ने 16 और वोलवार्ट ने 12 रनों का योगदान दिया जबकि एने बोश 16 रन बनाकर नाबाद रहीं. भारत की ओर से झूलन गोस्वामी ने दो विकेट, राजेश्वरी गायकवाड ने एक और दीप्ति शर्मा ने एक विकेट लिया.इससे पहले, भारत ने पूनम के अर्धशतक से संतोषजनक स्कोर खड़ा किया. भारत की पारी में पूनम के अलावा स्मृति मंधाना ने 25, कप्तान मिताली राज ने 36, हरमनप्रीत कौर ने 36 और दीप्ति शर्मा ने नाबाद 36 रन बनाए जबकि सुषमा वर्मा 14 रनों पर नाबाद रहीं.अपनी 36 रनों की संक्षिप्त लेकिन उपयोगी पारी के दौरान मिताली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 या उससे अधिक रन बनाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर और भारत की पहली खिलाड़ी बन गईं. इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्डस एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने मिताली से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं.भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और जेमिमा रोड्रिग्वेज (0) को उसने शून्य के कुल योग्य पर ही गंवा दिया. लेकिन इसके बाद मंधाना और पूनम ने दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला.मंधाना का विकेट 64 के कुल योग पर गिरा. इसी बीच पूनम ने अपना अर्धशतक पूरा किया. पूनम का सीरीज में दूसरा अर्धशतक है. पूनम ने मिताली के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़े और वह कप्तान के साथ स्कोर को 150 के करीब ले जाती दिख रही थीं, लेकिन 141 रनों के कुल योग पर कप्तान उनका साथ छोड़ गईं.मिताली ने 50 गेंदों पर पांच चौके लगाए. पूनम का विकेट 161 और हरमनप्रीत का विकेट 221 रन के कुल योग पर गिरा. भारत की टी20 कप्तान ने 46 गेंदों का सामना कर चार चौके और एक छक्का लगाया. दीप्ति ने अपनी नाबाद पारी के दौरान 49 गेंदों का सामना कर दो चौके लगाए.दक्षिण अफ्रीका की ओर से शबनम इस्माइल ने दो विकेट लिए जबकि मारीजेन काप, टुमी एस. और एनी बाश को एक-एक सफलता मिली.भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा.
Last Updated : Mar 12, 2021, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details