दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला क्रिकेट : द. अफ्रीका के खिलाफ वापसी चाहेगी भारतीय टीम - india vs south africa

दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने बारिश से प्रभावित तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय महिला टीम को डकवर्थ लुइस नियम के तहत शुक्रवार को छह रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली थी.

IND vs SA 4th ODI: India women look to level series vs SA
IND vs SA 4th ODI: India women look to level series vs SA

By

Published : Mar 13, 2021, 9:32 PM IST

लखनऊ:भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को अटल विहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले चौथे वनडे मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी.

दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने बारिश से प्रभावित तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय महिला टीम को डकवर्थ लुइस नियम के तहत शुक्रवार को छह रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली थी.

भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूनम राउत के 108 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 77 रन की बदौलत 50 ओवर में पांच विकेट पर 248 रन बनाए थे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ली के 131 गेंदों पर 16 चौकों और दो छक्कों के सहारे 46.3 ओवर में चार विकेट पर 223 रन बना लिए थे कि तभी बारिश शुरू हो गई और मुकाबले को रोकना पड़ा. इसके बाद खेल दोबारा शुरू नहीं हो पाया और दक्षिण अफ्रीका ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत ये मुकाबला जीत लिया.

मैच के दौरान भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम

कप्तान मिताली राज ने शुक्रवार को मैच के बाद माना कि निचले क्रम के बल्लेबाजों को रन बनाने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, "हम सर्वश्रेष्ठ (ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड) के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. हम 270 से अधिक (उन्हें चुनौती देने के लिए) देख रहे हैं. हमें निश्चित रूप से अंतिम 10 ओवर में बेहतर खेल दिखाने वाले बल्लेबाजों की जरूरत है."

न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप को देखते हुए भारत की ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि टीम ने महामारी के कारण पिछले एक साल से विदेश में एक भी मैच नहीं खेला है.

हालांकि इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन भी सवालों के घेरे में है, क्योंकि 2020 टी20 विश्व कप में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाली दूसरी गेंदबाज शिखा पांडे टीम से बाहर हैं.

दूसरी तरफ, पिछले मैच से बाहर रहने वाली दक्षिण अफ्रीका की कप्तान सुने लुस इस मैच में वापसी करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details