मैनचेस्टर: आज विश्व कप 2019 का सबसे रोमांचक मैच भारत बनाम पाकिस्तान मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड ग्राउंड पर खेला जाएगा. इससे पहले इस मैच के लिए दर्शक बेहद उत्साहित हैं. आपको बता दें कि मैच से पहले पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान का मैच खेल जगत की सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा नहीं है.
'भारत-पाक क्रिकेट मैच खेल जगत की सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा नहीं है' - mickey arthur
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच मिकी आर्थर ने बताया है कि वे ड्रेसिंग रूम में अपने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाही करते हैं. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि उनको नहीं लगता कि भारत-पाक क्रिकेट मैच खेल जगत की सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा है.
यह भी पढ़ें- WC2019: हाई वोल्टेज मुकाबले में ये हो सकती भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग इलैंवन, देखिए वीडियो
उन्होंने अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप खुद को किस तरह याद करवाना चाहते हैं? हमारे ड्रेसिंग रूम में 15 बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद थे, तब हम उनसे यही सवाल पूछते रहे कि आप खुद को किस तरह याद करवाना चाहते हैं. आप 2019 की टीम हैं. आप अपने बारे में क्या इतिहास बताएंगे. ये मैच आपके लिए बेहद खास है, इसमें अगर अच्छा कर लिया तो आपका फ्यूचर भी अच्छा होगा.