दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत-पाकिस्तान के बीच World Cup का एक ऐसा मुकाबला जिसे भारतीय फैंस कभी नहीं भूल सकते - ind vs pak

सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने मैच के शुरूआत में जैसे ही पाकिस्तान के अनुभवी गेंदबाजों की धुनाई करनी शुरू की, उसे देखकर लगा कि मानों पाकिस्तान के वर्ल्ड क्लास गेंदबाज भारत के सामने आते ही घबरा जाते हैं.

2003

By

Published : Jun 14, 2019, 4:26 PM IST

हैदराबाद :16 जून भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस के लिए बहुत अहम दिन है. इस दिन विश्व कप 2019 में भारत और पाकिस्तान मैनचेस्चर के ओल्ड टैफर्ड में आमने-सामने होंगे. अगर इतिहास के पन्ने पलटें तो पता चलता है कि विश्व कप में पाकिस्तान टीम इंडिया से काफी पिछड़ी है. अब तक विश्व कप में छह बार पाकिस्तान और भारत का आमना सामना हुआ है और सभी छह मैचों में पाकिस्तान ने मुंह की खाई है.

टीम इंडिया ने 2019 विश्व कप में अबतक तीन मैच खेले हैं जिसमें से दो में उन्होंने जीत हासिल की है और एक मैच रद्द हो गया था. वहीं, पाकिस्तान के चार मैच हुए हैं जिसमें उन्होंने केवल एक में जीत हासिल की है, दो मैच में हार और एक मैच उनका रद्द हो गया था.

रन लेते हुए सचिन तेंदुलकर
ऐसा ही एक मैच साल 2003 विश्व कप में खेला गया था. उस मैच में सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम भारत ने वकार यूनुस की टीम पाकिस्तान को छह विकेट से हराया था. ये मैच बेहद रोमांचक था. इस मैच में पाकिस्तान ने सात विकेट खो कर 273 रन बनाए थे और टीम इंडिया ने चार विकेट खो कर 26 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया था.
सचिन तेंदुलकर
आपको बता दें कि 1 मार्च 2003 में इस मैच में मैन ऑफ द मैच सचिन तेंदुलकर बने थे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 98 रन बनाए थे. भारत की ओर से राहुल द्रविड़ (44) और युवराज सिंह (50) नाबाद लौटे थे. गेंदबाजी की बात करें तो उस मैच में जहीर खान और आशीष नेहरा ने दो-दो विकेट और श्रीनाथ और मोंगिया ने एक-एक विकेट लिया था.तो वहीं, पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी और उनकी ओर से सलामी बल्लेबाज साईद अनवर ने शतकीय पारी खेलते हुए 101 रन बनाए थे. वहीं गेंदबाज वकार यूनुस ने दो विकेट और शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी ने एक-एक भारतीय बल्लेबाज का शिकार किया था.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

यह भी पढ़ें- 1999 में इसी मैदान पर पाकिस्तान ने टेके थे घुटने, 20 साल बाद टीम इंडिया है फिर तैयार

टीमें-

भारत

सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, मोहम्मद कैफ, राहुल द्रविड़, युवराज सिंह, दिनेश मोंगिया, अनिल कुंबले, जहीर खान, जवागल श्रीनाथ और आशीष नेहरा.

भारतीय क्रिकेट टीम
पाकिस्तानसाईद अनवर, तौफीक उमर, अब्दुल रज्जाक, इंजमाम उल हक, मोहम्मद यूसुफ, यूनुस खान, शाहिद अफरीदी, राशिद लतीफ, वसीम अकरम, वकार यूनुस और शोएब अख्तर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details