दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोइन अली ने जताई चिंता, कहा- कोहली को आउट करना बहुत मुश्किल - मोइन अली on कोहली

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली ने कहा, "हम उन्हें (विराट कोहली) कैसे आउट कर सकते हैं. वे वास्तव में शानदार खिलाड़ी हैं, वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं. मुझे नहीं पता कि हम उन्हें कैसे आउट करेंगे क्योंकि उनमें किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं हैं."

Moeen Ali
Moeen Ali

By

Published : Jan 31, 2021, 10:27 AM IST

चेन्नई : इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट करना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि उनमें किसी तरह की कोई कमजोरी नहीं हैं.

विराट कोहली की इस सीरीज में वापसी हुई है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के बाद वे अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश वापस लौट गए थे.

ये भी पढ़े- IND vs ENG: पहले टेस्ट से पहले बुमराह ने नेट्स पर उतारी कुंबले के एक्शन की नकल, देखिए Video

मोइन अली ने कहा, "हम उन्हें (विराट कोहली) कैसे आउट कर सकते हैं. वे वास्तव में शानदार खिलाड़ी हैं, वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं. वे अच्छा करने के लिए हमेशा प्रोत्साहित रहते हैं. और मुझे पूरा यकीन है कि ऑस्ट्रेलिया के अच्छे प्रदर्शन के बाद वे और भी ज्यादा प्रोत्साहित होंगे. मुझे नहीं पता कि हम उन्हें कैसे आउट करेंगे क्योंकि मुझे लगता है कि उनमें किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं हैं. लेकिन हमारे पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है. वे एक महान इंसान है और मेरा एक अच्छा दोस्त है - हम क्रिकेट के बारे में बहुत ज्यादा बात नहीं करते हैं. हम थोड़ा बहुत करते हैं लेकिन बहुत ज्यादा नहीं."

विराट कोहली

बता दें कि इंग्लैंड का दौरा करने वाले खिलाड़ी बुधवार को चेन्नई पहुंच गए हैं और सभी सदस्य क्वांरटीन में हैं. बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और रोरी बर्न्स पहले ही यहां पहुंचे थे क्योंकि ये तीनों श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे.

इंग्लैंड और भारत के बीच चार टेस्ट मैच, तीन एकदिवसीय और पांच टी20 मुकाबले खेले जाने हैं. दोनों के बीच पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी को चेन्नई में शुरू होगा. दूसरा मुकाबला भी यहीं होगा, जबकि तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए खिलाड़ी अहमदाबाद का रुख करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details