नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को कहा कि वो मोटेरा स्टेडियम में इस खास मौके पर मौजूद होना मिस कर रहे हैं.
आज से यहां भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. ये मैच डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. मोटेरा अब 1,10,000 दर्शकों की क्षमता वाला दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है.
ये भी पढ़े- WATCH : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोटेरा स्टेडियम का किया उद्धाटन
गांगुली ने ट्वीट किया, "आज स्टेडियम में होना मिस कर रहा हूं. पिंक टेस्ट हमारा सपना था और ये भारत में होना वाला दूसरा पिंक बॉल टेस्ट होगा. पिछली बार की तरह इस बार भी पूरा भरा हुआ स्टेडियम देखने की उम्मीद है. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में."
बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का शुभारंभ बुधवार को हो गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने गुजरात दौरे के दौरान यहां पहुंचकर इसका उद्घाटन किया. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.