अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चार मैचों की सीरीज वर्तमान में 1-1 से बराबर पर है. 24 फरवरी से मोटेरा स्टेडियम में अब दोनों टीमों गुलाबी गेंद के टेस्ट में आमने-सामने होंगी. सीरीज का चौथा टेस्ट भी उसी स्थान पर खेला जाएगा.
कुलदीप ने शनिवार को मोटेरा स्टेडियम की तस्वीरें साझा कीं और उन कर्मचारियों को बधाई दी जो "शानदार स्टेडियम" बनाने में शामिल हैं.
कुलदीप ने ट्वीट किया, "शानदार स्टेडियम @GCAMotera इस सुविधा के निर्माण से जुड़े सभी लोगों द्वारा किया गया शानदार काम है. यहां खेलना शानदार अनुभव होगा."
शुक्रवार को भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर बैकग्राउंड में मोटेरा स्टेडियम के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की और कहा कि ये दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला एक "असली" अनुभव था.
ये भी पढ़ें- सपनों का थियेटर... क्रिकेट जगत के सितारों ने मोटेरा स्टेडियम की जमकर की तारीफ
हार्दिक पांड्या ने ट्वीट करके लिखा, ''दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होना किसी सपने जैसा लगता है, बहुत ही शानदार'' मोटेरा स्टेडियम में आगामी डे-नाइट टेस्ट के लिए भारतीय और इंग्लैंड दोनों टीमें गुरुवार को अहमदाबाद पहुंची.