दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ind vs Eng: दर्शकों के बगैर ही खेले जाएंगे टी20 सीरीज के बाकी के बचे हुए 3 मैच - T20Is between India and England

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाकी के तीन मुकाबले दर्शकों के बगैर ही खेले जाएंगे. इस सीरीज के सारे मैच मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेले जा रहे हैं. इसी स्टेडियम में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम दो मैच भी खेले गए थे.

Narendra Modi Stadium
Narendra Modi Stadium

By

Published : Mar 15, 2021, 10:56 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात क्रिकेट संघ ने टी20 सीरीज के बाकी के तीन मैचों के बगैर दर्शकों के होने की पुष्टि की है. जीसीए के उपाध्यक्ष धनराज नथवानी ने कहा है कि 16, 18 और 20 मार्च को होने वाले मैचों के लिए टिकट खरीदने वाले दर्शकों को उनके टिकटों के पैसे वापस कर दिए जाएंगे.

नथवानी ने कहा कि अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला किया गया है. बकौल नथवानी बीसीसीआई से सलाह के बाद ही ये फैसला लिया गया है.

उल्लेखनीय है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भी बंद दरवाजों के बीच हुआ था. दूसरे मैच के लिए हालांकि 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति थी.

भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी

ये भी पढ़ें- ईशान किशन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हैरान नहीं हुए जेसन रॉय, कहा- वो एक स्टार खिलाड़ी हैं

मेजबान भारत ने रविवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है. दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मैच मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details