पुणे:टेस्ट सीरीज और टी-20 सीरीज में जीत हासिल करने के बाद अब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे की आखिरी चुनौती वनडे सीरीज में बढ़त हासिल करने के मकसद से उतरेंगी.
वहीं इस सीरीज का पहला मैच महाराष्ट्र क्रिकट एसोसिएशन में खेला जाना है जहां अभी तक की अपडेट ये है कि इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
टॉस से पहले भारतीय टीम में प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पांड्या को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के चलते कैप दी गई. क्रुणाल पांड्या को उनके भाई हार्दिक पांड्या ने कैप दी जिस दौरान दोनों भाई भावूक नजर आए.
टॉस के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, "हम बल्लेबाजी करके खुश हैं. केएल राहुल 5वें नंबर पर खेलेंगे वहीं कुलदीप की भी वापसी हुई है."