दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs ENG: दर्शकों के बगैर खेला जाएगा वनडे सीरीज - Test Series

चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड की टीम को पाँच मैचों की टी 20आई सीरीज खेलनी है, जिसके बाद ये दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.

IND vs ENG
IND vs ENG

By

Published : Feb 27, 2021, 8:30 PM IST

पुणे: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज को कोरोना महामारी की वजह से बिना दर्शकों के आयोजित कराया जाएगा.

इस सीरीज के सभी मुकाबले पुणे में खेले जाएंगे, हालांकि आखिरी मैच को मुंबई में स्थानांतरित किया जाएगा या नहीं इस पर फैसला होना अभी बाकी है.

बायो-बबल ने टीम को बेहतर बनाने में मदद की है: रविचंद्रन अश्विन

सुत्रों के अनुसार बीसीसीआई ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है कि सभी मैच पुणे में आयोजित कराए जाए या फिर आखिरी मैच को मुंबई में आयोजित कराया जाए.

सुत्र ने कहा, "कोविड-19 की स्थिति पर नजर रखते हुए प्रशंसको की मौजूदगी नहीं होंगी. लेकिन आखिरी गेम मुंबई में खेला जाएगा या सभी मैच पुणे में खेले जाएं, इस पर अभी अंतिम फैसला होना बाकी है. इसे लेकर हम इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ भी संपर्क में है."

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद, दोनों टीमें पाँच मैचों की टी 20आई सीरीज में आमने सामने होंगी और फिर आखिर में 50 ओवर क्रिकेट का सीरीज खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details