पुणे :भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में भारत ने सात रनों से मैच जीत लिया है. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर की कमाल की गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को अंतिम ओवर तक चले मुकाबले में शिकस्त दी और इसी के साथ भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से जीत लिया.
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी कर इंग्लैंड के सामने 330 रनों का लक्ष्य रखा था. भारत की ओर से शिखर धवन, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक जड़े थे. वहीं, इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए थे. वहीं, आदिल राशिद की धमाकेदार गेंदबाजी ने भारत के शीर्ष क्रम को तबाह कर दिया था और उन्होंने दो अहम विकेट भी लिए. सैम करन, रीस टॉप्ले, बेन स्टोक्स, मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट लिए थे.