दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs ENG: भारत ने आखिरी ODI में फहराया जीत का परचम, सीरीज भी 2-1 से जीती - IND vs ENG latest news

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में भारत ने सात रनों से मैच जीत लिया है. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर की कमाल की गेंदबाजी के दमपर भारत ने इंग्लैंड को अंतिम ओवर में ऑलआउट कर दिया और इसी के साथ भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से जीत लिया.

IND vs ENG:
IND vs ENG:

By

Published : Mar 28, 2021, 10:23 PM IST

Updated : Mar 29, 2021, 12:29 PM IST

पुणे :भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में भारत ने सात रनों से मैच जीत लिया है. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर की कमाल की गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को अंतिम ओवर तक चले मुकाबले में शिकस्त दी और इसी के साथ भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से जीत लिया.

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी कर इंग्लैंड के सामने 330 रनों का लक्ष्य रखा था. भारत की ओर से शिखर धवन, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक जड़े थे. वहीं, इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए थे. वहीं, आदिल राशिद की धमाकेदार गेंदबाजी ने भारत के शीर्ष क्रम को तबाह कर दिया था और उन्होंने दो अहम विकेट भी लिए. सैम करन, रीस टॉप्ले, बेन स्टोक्स, मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट लिए थे.

फिर इंग्लैंड की रोमांचक पारी में 317/9 का स्कोर बन सका. इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने अपने करियर का पहला अर्धशकत जड़ा. उनके अलावा सैम करन ने भी इंग्लैंड को जीत के कगार पर पहुंचा दिया था लेकिन नटराजन की डेथ गेंदबाजी ने भारत को ये मैच हारने नहीं दिया.

आपको बता दें कि भारत की ओर से सबसे ज्यादा चार विकेट तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने चटकाए. भुवनेश्वर कुमार ने भी घातक गेंदबाजी की और तीन अहम विकेट्स लिए और टी नटराजन ने एक विकेट लिया.

Last Updated : Mar 29, 2021, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details