दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इयोन मोर्गन चाहते हैं विश्व कप से पहले IPL का पूरा फायदा उठाएं इंग्लैंड के खिलाड़ी - Eoin morgan on series defeat

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद कहा, "आईपीएल का पूरा फायदा उठाना बेहद महत्वपूर्ण होगा. एक खिलाड़ी या टीम के रूप में हम एक जगह पर स्थिर नहीं रहना चाहते हैं. हम आगे बढ़ना जारी रखना चाहते है. आईपीएल में खिलाड़ियों को जो भी मौका मिलेगा वो उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे."

IND vs ENG: Eoin Morgan on series defeat
IND vs ENG: Eoin Morgan on series defeat

By

Published : Mar 21, 2021, 12:49 PM IST

अहमदाबाद:इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन चाहते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने वाले उनके खिलाड़ी भारत में इस साल के आखिर में होने वाले ICC टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए IPL का पूरा फायदा उठाएंगे.

टी20 विश्व कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाना है और मोर्गन को उम्मीद है कि इंग्लैंड के क्रिकेटर नौ अप्रैल से शुरू होने वाले IPL पूरा फायदा उठाएंगे.

मोर्गन ने भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद कहा, "आईपीएल का पूरा फायदा उठाना बेहद महत्वपूर्ण होगा. एक खिलाड़ी या टीम के रूप में हम एक जगह पर स्थिर नहीं रहना चाहते हैं. हम आगे बढ़ना जारी रखना चाहते है. आईपीएल में खिलाड़ियों को जो भी मौका मिलेगा वो उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे."

देखिए वीडियो

मोर्गन IPL में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान हैं. उनके अलावा इंग्लैंड के अधिकतर शीर्ष खिलाड़ी इस टी20 टूर्नामेंट में खेलेंगे.

इंग्लैंड को इस साल जून से सितंबर तक न्यूजीलैंड की दो टेस्ट और भारत की पांच टेस्ट मैचों के लिए मेजबानी करनी है जिसके बाद वो टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए बांग्लादेश और पाकिस्तान में सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलेंगे.

ये भी पढ़ें- विजेंदर सिंह का अजेय क्रम टूटा, रूसी मुक्केबाज अर्तिश लोपसान से हारे

उन्होंने कहा, "इन गर्मियों में हमारा कार्यक्रम बहुत व्यस्त है और फिर हम बांग्लादेश और पाकिस्तान का दौरा करेंगे. आप जानते हैं कि इन मैचों में हमारे पास सर्वश्रेष्ठ एकादश चुनने के सीमित अवसर होंगे."

मोर्गन ने कहा, "इसलिए मेरा मानना है कि अगले दो महीने का अनुभव काफी मायने रखेगा."

इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ हाल में टी20 श्रृंखलाओं में अपनी मजबूत टीम उतारी थी और मोर्गन ने खुलासा किया कि श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ गर्मियों में सीमित ओवरों की श्रृंखला में उन्हें उन खिलाड़ियों की सेवाओं से वंचित होना पड़ सकता है जो कई प्रारूपों में खेलते हैं.

मोर्गन ने कहा, "मुझे लगता है कि हमें सभी प्रारूपों में खेलने वाले खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी."

मोर्गन ने हालांकि कहा कि उन्होंने अभी तक टी20 विश्व कप के लिए टीम तय नहीं की है.

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ये जानने के लिए अभी काफी समय है कि विश्व कप के लिए कौन टीम में रहेगा और कौन नहीं. किसी की भी जगह तय नहीं है. अगर मैं या कोई भी अन्य खिलाड़ी ये सोचता है कि उसकी जगह पक्की है तो ये उसकी गलती होगी क्योंकि हम लगातार सुधार करना चाहते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details