अहमदाबाद:इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन चाहते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने वाले उनके खिलाड़ी भारत में इस साल के आखिर में होने वाले ICC टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए IPL का पूरा फायदा उठाएंगे.
टी20 विश्व कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाना है और मोर्गन को उम्मीद है कि इंग्लैंड के क्रिकेटर नौ अप्रैल से शुरू होने वाले IPL पूरा फायदा उठाएंगे.
मोर्गन ने भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद कहा, "आईपीएल का पूरा फायदा उठाना बेहद महत्वपूर्ण होगा. एक खिलाड़ी या टीम के रूप में हम एक जगह पर स्थिर नहीं रहना चाहते हैं. हम आगे बढ़ना जारी रखना चाहते है. आईपीएल में खिलाड़ियों को जो भी मौका मिलेगा वो उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे."
मोर्गन IPL में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान हैं. उनके अलावा इंग्लैंड के अधिकतर शीर्ष खिलाड़ी इस टी20 टूर्नामेंट में खेलेंगे.
इंग्लैंड को इस साल जून से सितंबर तक न्यूजीलैंड की दो टेस्ट और भारत की पांच टेस्ट मैचों के लिए मेजबानी करनी है जिसके बाद वो टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए बांग्लादेश और पाकिस्तान में सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलेंगे.
ये भी पढ़ें- विजेंदर सिंह का अजेय क्रम टूटा, रूसी मुक्केबाज अर्तिश लोपसान से हारे