चेन्नई : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मंगलवार को क्वारंटीन पूरा होने के बाद पहली बार यहां प्रैक्टिस किया. श्रीलंका दौरे पर नहीं जाने वाले बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और रॉरी बर्न्स का क्वारंटाइन पहले ही पूरा हो चुका था और वे अभ्यास कर रहे था.
सोमवार को सभी खिलाड़ियों का कोविड-19 परीक्षण निगेटिव आया था. रविवार को पूरी टीम का कोरोना सैंपल लिया गया था और सोमवार को आई रिपोर्ट में सभी खिलाड़ी निगेटिव पाए गए जिसके बाद उन्हें मंगलवार से ट्रेनिंग की इजाजत मिली थी.
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने शुक्रवार से इंग्लैंड के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की तैयारियों के लिए मंगलवार से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है.