अहमदाबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसके बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी.
इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने स्कवॉड का एलान किया है.
ये भी पढ़े :विशाल मोटेरा स्टेडियम को देखकर दंग रह गए भारतीय क्रिकेटर
इस एलान के साथ बीसीसीआई ने ईशान किशन को विजय हजारे ट्रॉफी में उनके धमाकेदार परफॉर्मेंस के लिए तोहफा देते हुए स्कवॉड में शामिल किया है.
बता दें कि ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ 94 गेंदों में 174 रन जड़े थे जिसके बाद उनके सिलेक्शन को लेकर लगातर लोग ट्विट कर रहे थे.
इसके अलावा सुर्यकुमार यादव भी कई दिनों तक नजरअंदाज होने के बाद अब टीम से जुड़ सकेंगे.
टी-20 स्कॉड में बीसीसीआई ने लंबी इंजरी से लौटे भारत के अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार का नाम भी रखा है.
इस सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा.
टी-20 टीम :विराट कोहली (C), रोहित शर्मा (vc), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक, ऋषभ पंत (wk), ईशान किशन (wk) युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप, शार्दुल ठाकुर.