दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड मैंनेजमेंट पर भड़के वॉन, कहा- बेयरस्टो को बाहर रखने का फैसला गलत - जॉनी बेयरस्टो

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट किया, "बेशक, बेयरस्टो भारत के खिलाफ सीरीज में टीम के साथ रहेंगे लेकिन खेलेंगे नहीं. उन्होंने हाल ही में टेस्ट टीम में अपना स्थान वापस हासिल किया है और वह स्पिनर्स को अच्छा खेलते हैं और उन्हें आराम दिया गया है."

Vaughan
Vaughan

By

Published : Jan 26, 2021, 12:44 PM IST

नई दिल्ली :इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक बार फिर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए जॉनी बेयरस्टो को आराम देने के फैसले के लिए सिलेक्टर्स पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़े- विक्रम राठौड़ ने किया खुलासा, पंत को ऊपर भेजने का आइडिया कोहली का था

वॉन का मानना है कि बेयरस्टो स्पिनर्स के खिलाफ अच्छा खेलते हैं और ऐसे में उन्हें आराम देने का कोई तुक नहीं है.

यह पहली बार नहीं है जब वॉन ने बेयरस्टो को भारत के खिलाफ चेन्नई में 5 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए बेयरस्टो को बाहर रखने के फैसले की आलोचना की है.

वॉन ने ट्वीट किया, "बेशक, बेयरस्टो भारत के खिलाफ सीरीज में टीम के साथ रहेंगे लेकिन खेलेंगे नहीं. उन्होंने हाल ही में टेस्ट टीम में अपना स्थान वापस हासिल किया है और वह स्पिनर्स को अच्छा खेलते हैं और उन्हें आराम दिया गया है."

फिलहाल इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेल रही है और बेयरस्टो अबतक इस सीरीज में अच्छा खेल दिखा रहे हैं. वहीं, उनके सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉउली और डोम सिबली उप-महाद्वीप की परिस्थितियों में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

जॉनी बेयरस्टो

चल रहे दूसरे टेस्ट में, बेयरस्टॉ ने क्रमशः पहली और दूसरी पारी में 28 और 29 रन जोड़े, लेकिन स्पिन के प्रति बेयरस्टो के खेलने का तरीका उन्हें अलग करता है. भारतीय परिस्थितियों में जहां स्पिनरों का वर्चस्व है, वॉन का मानना ​​है कि पहले दो टेस्ट के लिए बेयरस्टो को आराम देना मेहमान टीम के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान होगा.

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट, पांच टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसकी शुरुआत 5 फरवरी से चेन्नई में पहले टेस्ट मैच से होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details