दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ind vs Eng: T20I सीरीज के लिए नेट्स पर गेंदबाजी करते दिखे हार्दिक पांड्या - रोहित शर्मा

भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने ट्विटर पर लिखा, "तैयारी पूरी कर ली. 12 को मैदान पर उतरने का इंतजार नहीं कर सकता."

Ind vs Eng: Ahead of T20Is, Hardik fine-tunes bowling skills
Ind vs Eng: Ahead of T20Is, Hardik fine-tunes bowling skills

By

Published : Mar 9, 2021, 3:59 PM IST

अहमदाबाद: ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हाल के दिनों में राष्ट्रीय टीम में एक फिनिशर के तौर पर खेलने के लिए चुने गए हैं. उन्होंने नवंबर में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में गेंदबाजी की थी, लेकिन सभी के मन में ये सवाल था कि क्या वो जल्द ही एक गेंदबाज के तौर पर वापसी कर सकेंगे ? फिलहाल हार्दिक के नियमित गेंदबाज के तौर पर वापसी करने को लेकर अपडेट ये है कि वो नेट्स पर गेंदबाजी करते दिखें हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा तो वो नंबर 1 टी-20 टीम के खिलाफ मैदान में एक नियमित गेंदबाज के तौर पर उतर सकते हैं.

ये भी पढ़े : लक्ष्मण ने बांधे पंत के तारीफों के पूल, कहा- अधिक मौके दिए जाने की जरूरत

हार्दिक द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में ये देखने को मिला जहां वो बड़े-बड़े शॉट्स लगाकर अभ्यास करते हुए दिखाई दिए थे. वहीं वो क्लिप के अंत में पूरे दम से गेंदबाजी करते हुए भी दिखाई दिए थे.

हार्दिक ने लिखा, "तैयारी पूरी कर ली. 12 को मैदान पर उतरने का इंतजार नहीं कर सकता."

सिर्फ ऑस्ट्रेलिया सीरीज ही नहीं, ऑलराउंडर हार्दिक ने 2020 में अपने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खिताब जीतने के अभियान में अपनी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी नहीं की थी.

27 वर्षीय खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारत के टेस्ट टीम में थे, लेकिन उन्होंने एक भी टेस्ट नहीं खेला, जबकि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाते हुए चार मैचों की श्रृंखला 3-1 से जीती थी.

ये भी पढ़े : अश्विन और ब्यूमोंट चुने गए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ

WTC का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18-22 जून को एजेस बाउल, साउथेम्पटन में खेला जाएगा.

भारत के टी 20 आई टीम: विराट कोहली (C), रोहित शर्मा (VC), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (WK), इशान किशन (WK), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details