अहमदाबाद: ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हाल के दिनों में राष्ट्रीय टीम में एक फिनिशर के तौर पर खेलने के लिए चुने गए हैं. उन्होंने नवंबर में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में गेंदबाजी की थी, लेकिन सभी के मन में ये सवाल था कि क्या वो जल्द ही एक गेंदबाज के तौर पर वापसी कर सकेंगे ? फिलहाल हार्दिक के नियमित गेंदबाज के तौर पर वापसी करने को लेकर अपडेट ये है कि वो नेट्स पर गेंदबाजी करते दिखें हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा तो वो नंबर 1 टी-20 टीम के खिलाफ मैदान में एक नियमित गेंदबाज के तौर पर उतर सकते हैं.
ये भी पढ़े : लक्ष्मण ने बांधे पंत के तारीफों के पूल, कहा- अधिक मौके दिए जाने की जरूरत
हार्दिक द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में ये देखने को मिला जहां वो बड़े-बड़े शॉट्स लगाकर अभ्यास करते हुए दिखाई दिए थे. वहीं वो क्लिप के अंत में पूरे दम से गेंदबाजी करते हुए भी दिखाई दिए थे.
हार्दिक ने लिखा, "तैयारी पूरी कर ली. 12 को मैदान पर उतरने का इंतजार नहीं कर सकता."