नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के बीच तीन नवंबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा लेकिन राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता इस मैच के लिए और शहर के लिए एक चिंता का विषय बनी हुई है. वायु प्रदूषण के चलते गुरुवार को लिटन दास ने मास्क पहन पर ट्रेनिंग की थी और शुक्रवार को तीन और क्रिकेटर्स ने मास्क पहना और अरुण जेटली स्टेडियम में अभ्यास किया.
Ind vs Ban : मास्क पहन कर ट्रेनिंग के लिए उतरे तीन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स, देखें Pics - लिटन दास
गुरुवार को लिटन दास ने मास्क पहन पर ट्रेनिंग की थी और शुक्रवार को तीन और क्रिकेटर्स ने मास्क पहना और अरुण जेटली स्टेडियम में अभ्यास किया.
आपको बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी और स्टाफ के एक सदस्य को मास्क पहना पाया गया था. इतना ही नहीं बांग्लादेशी मैनेजमेंट ने और मास्क का इंतजाम किया जब इस बात की शिकायत कुछ क्रिकेटर्स और हेड कोच रसेल डोमिंगो ने की.
बीसीबी के एक सूत्र ने कहा,"ये खिलाड़ियों के ऊपर है कि वो मास्क का इस्तेमाल करना चाहते हैं या नहीं."
यह भी पढ़ें- NZ vs ENG : मेजबानों को मिली हार, इंग्लैंड ने 7 विकेट से दर्ज की जीत
गांगुली ने कहा,"हमने दिल्ली अथॉरिटी से बात की थी, वे मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, हम आखिरी वक्त पर मैच कैंसल नहीं कर सकते."