दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

उम्मीद है कि हम सभी पुजारा, पंत और अश्विन की अहमियत समझेंगे : गांगुली - 2020-21

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट बचाने में चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन के प्रयासों की सराहना करते हुए टीम इंडिया से सीरीज जीतने का अनुरोध किया.

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

By

Published : Jan 11, 2021, 5:50 PM IST

नई दिल्ली: चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक गेंदबाजी आक्रमण का डटकर सामना करते हुए मैच को ड्रॉ कराया.

गांगुली ने ट्वीट किया, ''उम्मीद है कि अब सभी पुजारा, पंत और अश्विन की क्रिकेट टीमों में अहमियत समझेंगे. टेस्ट क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मतलब हमेशा बड़े शॉट खेलना नहीं होता. लगभग 400 टेस्ट विकेट ऐसे ही नहीं आते.''

उन्होंने कहा, ''टीम इंडिया ने अच्छा जुझारूपन दिखाया. अब सीरीज जीतने का समय है.''

जीत के लिये 407 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंत (97) और पुजारा (77) ने जीत की उम्मीद जगा दी थी. इन दोनों के आउट होने के बाद अश्विन (128 गेंद में नाबाद 39) और हनुमा विहारी (161 गेंद में नाबाद 23) ने आखिरी सत्र संभलकर खेला और मैच ड्रॉ कराया. चौथा टेस्ट शुक्रवार से ब्रिसबेन में शुरू होगा.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली बने पिता, अनुष्का ने दिया बेबी गर्ल को जन्म

वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अध्यक्ष सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग की सहित क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गये तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन धैर्य और जज्बा दिखाकर मैच ड्रा करने पर भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details