दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रलियाई टीम के हालिया प्रदर्शन से मुझपर कोई दबाव नहीं: डेविड वॉर्नर - IND vs AUS

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि इसमें मुझपर पर कोई दबाव है. हमे पता होना होना चाहिए कि हमे क्या करना है और हम क्या करने में सक्षम हैं. ये सीरीज 1-1 से बराबर है. भारत के खिलाफ सीरीज हमेशा दबाव रहता है, लेकिन खुद पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं होता है. मुझे पता है कि मुझे क्या करना है. मैं हर बार कोशिश करता हूं कि जितना हो सके उतना अच्छा प्रयास किया जाए आत्मविश्वास के साथ.

Ind vs Aus: Warner under no pressure despite hosts' batting woes
Ind vs Aus: Warner under no pressure despite hosts' batting woes

By

Published : Jan 2, 2021, 9:47 AM IST

मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शनिवार को कहा कि "भारत के खिलाफ खेलते समय हमेशा कुछ दबाव होगा" लेकिन मेजबान टीम का बल्ले से खराब प्रदर्शन करना के चलते वॉर्नर पर कोई प्रेशर नहीं है.

इस सबसे लंबे प्रारूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए चिंता का विषय रही है उनकी बल्लेबाजी. बल्लेबाजी के मुख्य आधार मार्नस लबुशेन और स्टीव स्मिथ अपनी क्षमता के अनुरूप परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं, मेजबान टीम शेष दो टेस्ट मैचों के लिए वॉर्नर को बैक कर रहे हैं.

देखिए वीडियो

लेकिन वॉर्नर पर किसी का दबाव नहीं है क्योंकि वो सिडनी टेस्ट में उतरने का मन चुके हैं. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सामूहिक प्रयास का भी महत्व बताया.

वॉर्नर ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि इसमें मुझपर पर कोई दबाव है. हमे पता होना होना चाहिए कि हमे क्या करना है और हम क्या करने में सक्षम हैं. ये सीरीज 1-1 से बराबर है. भारत के खिलाफ सीरीज हमेशा दबाव रहता है, लेकिन खुद पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं होता है. मुझे पता है कि मुझे क्या करना है. मैं हर बार कोशिश करता हूं कि जितना हो सके उतना अच्छा प्रयास किया जाए आत्मविश्वास के साथ.

वॉर्नर ने भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान हुए कमर दर्द से उबर रहे हैं, जबकि विल पोकोवस्की को दिसंबर की शुरुआत में वॉर्म-अप मैच में चोटिल होने के बाद टीम से बाहर रखा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details