ब्रिस्बेन:तीसरे टेस्ट के दौरान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में नस्लीय दुर्व्यवहार का सामना करने के बाद, भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के शुरुआती दिन गाबा में प्रशंसकों के एक समूह द्वारा "ग्रब" (कीड़ा) कहा गया है.
भारतीय टीम ने एससीजी में नस्लीय दुर्व्यवहार का शिकार हुए जसप्रीत बुमराह और सिराज को सिडनी टेस्ट के दूसरे और तीसरे दिन भीड़ द्वारा हुए इस व्यवहार के बाद एक आधिकारिक शिकायत दर्ज करवाई थी. वहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मुद्दे की तह तक जाने के लिए एक जांच शुरू की है.
एक लोकल न्यूज पेपर के अनुसार, सिराज ने शुक्रवार को गाबा में सेक्शन 215 और 216 के सामने ज्यादा समय नहीं बिताया, लेकिन ये वो जगह है जहां तेज गेंदबाज को बार-बार दर्शकों ने "ग्रब" कह कर बुलाया.
सिराज एकमात्र भारतीय खिलाड़ी नहीं थे, जिन्हें भीड़ के अपमानजनक व्यवहार का सामना करना पड़ा, पहली बार टेस्ट खेल रहे स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को भी दर्शकों ने "ग्रब" कहा .
केट नाम की एक दर्शक ने कहा, "मेरे पीछे वाले लोग चिल्ला रहे थे, वाशिंगटन और सिराज दोनों को लगातार बोल रहे थे. ये SCG के जैसा था वो सिराज को निशाना बना रहे थे (प्रशंसकों ने के सेरा, सेरा की धुन पर नस्लवादी टिप्पणियां की जिसको उन्होंने बदला के सिराज, सिराज के साथ बदला)."
उन्होंने आगे कहा, "लेकिन इस बार ये सिराज था. मुझे संदेह है कि ये कोई संयोग नहीं है. ये सिराज पर एससीजी जैसा हमला था. एक आदमी चिल्ला रहा था, 'सिराज, हमें एक वेव दो, हमें एक वेव दो, हमें एक वेव दो, सिराज, तुम एक ग्रब (कीड़े) हो.''
हालांकि बाउंड्री पर भेजे गए भारतीय खिलाड़ियों में से किसी ने भी पूरे दिन भीड़ के सदस्यों द्वारा कही गई किसी भी प्रतिक्रिया को दर्ज नहीं करवाया. सिराज और वाशिंगटन को "ग्रब्स" कहे जाने के बावजूद, उपस्थिति 12,998 प्रशंसकों में से अधिकांश ने सही बर्ताव किया.
पहले दिन के अंत तक कप्तान टिम पेन (38 *) और कैमरून ग्रीन (28 *) ने ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 274/5 तक पहुंचाया. लाबुशेन (108) की नॉक पर के बाद आई इस जोड़ी ने 61 रनों की नाबाद पारी खेलकर मेजबान टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया. भारत के लिए, पहले दिन टी. नटराजन ने दो विकेट चटकाए.