दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs AUS : गिल का पचासा, लंच ब्रेक तक भारत 83/1

भारत ने आखिरी दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के चार रनों से की थी. हालांकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और सात रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने. इसके अलावा इस सत्र में टीम इंडिया ने कोई और विकेट नहीं खोया है.

Gill
Gill

By

Published : Jan 19, 2021, 7:50 AM IST

ब्रिस्बेन : युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के अर्धशतक के दम पर यहां गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के आखिरी दिन मंगलवार को भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है. पांचवे दिन पहले सत्र के अंत होने तक मेहमानों ने एक विकेट खोकर 83 रन बना लिए है.

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 336 रन ही बना सकी थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीतने के लिए 328 रनों का लक्ष्य दिया था.

भारत ने आखिरी दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के चार रनों से की थी. हालांकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और सात रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने. इसके अलावा इस सत्र में टीम इंडिया ने कोई और विकेट नहीं खोया है.

गिल 117 गेंदों में 64 रन और चेतेश्वर पुजारा आठ बनाकर क्रिज पर जमें हुए है. भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 245 रन पीछे है.

इससे पहले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार का खेल बारिश के कारण जल्दी खत्म कर दिया गया था. दिन के आखिरी सत्र में ऑस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की दूसरी पारी में सिर्फ 1.5 ओवरों का ही खेल हो पाया था कि बारिश आ गई और खेल रोक दिया गया.

बारिश के कारण जब खेल रुका तब भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के चार रन था. रोहित शर्मा चार रन बनाकर खेल रहे. शुभमन गिल ने खाता नहीं खोला है. बारिश जारी रहने के कारण खेलने लायक स्थिति बनता न देख अंपायरों ने दिन का खेल जल्दी खत्म करने की फैसला किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details