ब्रिस्बेन : युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के अर्धशतक के दम पर यहां गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के आखिरी दिन मंगलवार को भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है. पांचवे दिन पहले सत्र के अंत होने तक मेहमानों ने एक विकेट खोकर 83 रन बना लिए है.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 336 रन ही बना सकी थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीतने के लिए 328 रनों का लक्ष्य दिया था.
भारत ने आखिरी दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के चार रनों से की थी. हालांकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और सात रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने. इसके अलावा इस सत्र में टीम इंडिया ने कोई और विकेट नहीं खोया है.