बेंगलुरु: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली.
रोहित ने इस मैच में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लिए हैं. रोहित सबसे कम पारियों में वनडे इंटरनेशनल में 9000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए.
साथ ही वे 9000 एकदिवसीय रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने सौरभ गांगुली, सचिन तेंडुलकर और ब्रायन लारा को पीछे छोड़ ये मुकाम हासिल किया.
इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी 217 वीं पारी में ये मुकाम हासिल किया. गांगुली ने 228, जबकि सचिन ने 235 और लारा ने 239 पारियों में 9000 रन पूरे किए थे.
अगर सबसे कम पारियों में 9000 एकदिवसीय रन पूरे करने की बात करें तो इस लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले स्थान पर हैं. कोहली ने 194 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था जबकि एबी डि विलियर्स 205 पारियों में 9000 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं.
आपको बता दें कि तीसरे और निर्णायक वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. स्टीव स्मिथ के शतक और मार्नस लाबुशैन के अर्धशतक के दम पर कंगारूओं ने नौ विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाएं.
भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी के खाते में आया. उन्होंने कुल चार विकेट अपने नाम किए.
मुंबई में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से जिस तरह धोया उसने मेजबानों पर सवाल खड़े किए लेकिन विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने धैर्य दिखाया और राजकोट में वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर दी.