दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित ने नेट में की बल्लेबाजी की प्रैक्टिस, बीसीसीआई ने शेयर किया VIDEO - उमेश यादव और मोहम्मद शमी

भारत के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में पहुंचने के बाद शुक्रवार को तीसरे टेस्ट मैच से पहले पहली बार नेट में प्रैक्टिस किया. जबकि टीम वर्तमान में मेलबर्न में प्रशिक्षण ले रही है, टीम सोमवार को सिडनी के लिए रवाना होगी.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

By

Published : Jan 1, 2021, 7:46 PM IST

मेलबर्न: रोहित ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर अभ्यास किया. बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक बयान जारी किया जिसमें उमेश यादव और मोहम्मद शमी की जगह टी.नटराजन और शार्दूल ठाकुर को टीम में शामिल करने की जानकारी दी. इसी बयान में बोर्ड ने रोहित को उप-कप्तान बनाने की जानकारी दी गई.

रहाणे टीम के कार्यवाहक कप्तान हैं. विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट गए हैं और इसलिए दूसरे टेस्ट मैच में रहाणे ने कप्तानी की थी. आगे के दो टेस्ट मैचों में भी रहाणे कप्तान होंगे.

रोहित ने 10 नवंबर को आईपीएल फाइनल खेला था उसके बाद से वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेली है. वो दिसम्बर के मध्य में आस्ट्रेलिया पहुंचे थे और फिर सिडनी में दो सप्ताह क्वारंटीन रहे. वो बुधवार को सिडनी से मेलबर्न पहुंचे और गुरुवार को अभ्यास किया. रोहित ने नवंबर से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेली है. पिछले साल नवंबर में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला था. उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपना स्थान पक्का कर लिया था लेकिन न्यूजीलैंड दौरे पर वह चोटिल हो गए.

इंग्लैंड टीम ने पास किया कोविड-19 टेस्ट, टेस्ट मैचों के लिए कल होगी श्रीलंका रवाना

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें रोहित को नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है. कैप्शन में लिखा है, प्रतीक्षा खत्म हो गई! हिटमैन @ ImRo45 शो सामने आने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details